नई दिल्ली. गोट एक्सपर्ट का मानना है अगर बकरी पालन को मीट और दूध उत्पादन दोनों के लिए किया जाए तो फायदा ज्यादा हो सकता है. सिर्फ एक चीज के लिए बकरी पालन से फायदा कम होता है. जबकि कोई भी बिजनेस कमाई के लिए किया जाता है. आमतौर पर बकरी पालन को मीट किया जाता है लेकिन इसके दूध की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ रही है. इसके चलते बकरी पालन को दूध उत्पादन के लिए भी किया जाना चाहिए, इससे फायदा दोगुना हो जाएगा. जबकि इस तरह से बकरी पालन करने को सस्टेनेबल मॉडल कहा जाता है. अगर इस तरीके को अपनाया जाए तो फायदा ज्यादा मिलेगा.
बकरी पालन एक शानदार काम है और इसे करके लोग अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बात को देश के सबसे बड़े गोट फार्म ने साबित भी कर दिया है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित युवान एग्रो फार्म की, जहां बड़े ही अच्छे तरीके से बकरियों को पाला जाता है और उनसे अच्छा उत्पादन मिलता है. जिसका सीधा सा मतलब है कि गोट फार्म से अच्छी कमाई होती है. हालांकि युवान गोट फार्म अगर ज्यादा कमाई करता है तो उसके पीछे भी बकरी पालन करने का एक शानदार मॉडल है.
डीके सिंह ने क्या कहा
युवान गोट फॉर्म के संचालक डीके सिंह का कहना है कि बकरी पालन प्लानिंग के साथ करना चाहिए, तभी इसमें फायदा मिलता है. उन्होंने कहा कि बकरी पालन में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए सस्टेनेबल मॉडल को अपनाना होगा. युवान गोट फार्म में इसी मॉडल केे तहत बकरी पालन का काम किया जा रहा है. जिससे अच्छा मुनाफा मिल रहा है अगर कोई भी बकरी पालक इस मॉडल को अपनाता है तभी वह बकरी पालन से ज्यादा मुनाफा कमा पाएगा. क्योंकि बदलते दौर में इस बात की जरूरत है कि सस्टेनेबल मॉडल को अपनाया जाए. तभी अच्छा फायदा मिलेगा, नहीं तो मुनाफा नहीं कमा पाएंगे.
आप यहां ट्रेनिंग भी ले सकते हैं
उन्होंने कहा कि बहुत से बकरी पालक भाई जो छोटे लेवल पर बकरी पालन कर रहे हैं तो वो सिर्फ और सिर्फ या तो दूध के लिए बकरी पालन करते हैं या फिर मीट के लिए. जबकि ऐसा करने से उन्हें कम फायदा मिलता है. वहीं सस्टेनेबल बिजनेस करते हैं तो इससे उन्हें ज्यादा मुनाफा मिलता है. क्योंकि इस बिजनेस मॉडल में दूध और मीट दोनों के लिए बकरी पालन किया जाता है. जिससे बकरी पालमपुर बहुत ज्यादा मुनाफा मिलता है. हालांकि आमतौर पर यह किसानों के ऊपर निर्भर करता है कि वह किस तरह से बकरी पालन करना चाहते हैं. बता दें कि युवान एग्रो फार्म सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल की ट्रेनिंग भी किसानों को देता है. ताकि किसान भाई ज्यादा फायदा उठा सके.
Leave a comment