नई दिल्ली. लोग सोचते हैं कि खेती-बाड़ी करके ही मुनाफा कमाया जा सकता लेकिन ऐसा नहीं,अगर पशुपालन करेंगे तो खेती से भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं. कुछ लोग सोचते हैं कि गाय-भैंस पालकर ही मोटा मुनाफा मिल सकता है लेकिन अगर आप के वैज्ञानिक तौर तरीकों से बकरी पालन करेंगे बकरी आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है. बकरी पालन दूध, मांस दोनों के लिए किया जाता है. क्योंकि बकरी साल में दो बार बच्चे देती है. कभी-कभी बकरी तीन बच्चे भी देती है.
भारत में अब बड़े पैमाने पर पशुपालन की ओर से रुझान बढ़ रहा है. बकरी पालन एक आर्थिक कमाई का अच्छा संसाधन बनकर उभरा है. अगर ठीक से बकरी पालन कर लिया जाए तो कम लागत में अच्छा मुनाफा दे सकता है. हां, अगर जानकारी के अभाव में ये आपको नुकसान भी दे सकता है. इसलिए फार्म शुरू करने से पहले जितनी हो सके बकरी पालन के बारे में पूरी जानकारी कर ली जाए. बकरी पालन में सबसे ज्यादा नुकसान नवजातों के मरने से होती है. इनमें भी उन बच्चों को ज्यादा खतरा रहता है जो बकरी तीन बच्चे देती है. ऐसे में तीनों बच्चों को पर्याप्त मात्रा में दूध नहीं मिल पाता तो तीन में एक-दो नवजातों की मौत हो जाती है. इससे बकरी पालक को बड़ा नुकसान हो जाता है. ऐसी स्थिति में कैसे उनकी देखभाल करें, ये नीचे दी जा रही जानकारी में पढ़ सकते हैं.
देर न करें नवजात को फौरन पिला दें मां का पहला दूध
बकरी पालन व्यवसाय में आने वाली समस्याओं के बारे में बकरी फार्म संचालक शफीक खान बताते हैं कि बकरी पालकों की शिकायत रहती है कि बकरी ने तीन बच्चे दिए हैं, जिसमें से दो मर गए और एक ही बचा है. मगर, वे कभी इस ओर सोचते नहीं कि ऐसा क्यों हुआ है. कुछ गलतफहमियां भी नुकसान कर देती हैं. इसमें सबसे प्रमुख कारण है कि बकरी का दूध न बचना. बकरी ग्याभिन हो तो उसे अत्यधिक मात्रा में हरा चारा और खनिज लवण देना चाहिए. पशुपालक जेर गिरने तक बच्चे को दूध नहीं पीने देते हैं, ऐसा न करें, जितना जल्दी हो बच्चे को मां का पहला दूध (खीस) पिलाएंगे उतना ही बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता तेजी से बढ़ जाएगी. बच्चे का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होने से मृत्युदर में भी कमी आती है.
विशेषज्ञों की राय को जरूर मानें
बकरी पालन दूध, मांस दोनों के लिए किया जाता है. क्योंकि बकरी साल में दो बार बच्चे देती है. कभी—कभी बकरी तीन बच्चे भी देती है.बकरी पालन करते वक्त कुछ ऐसी समस्याएं आती हैं, जिन्हें आप अपने स्तर पर ठीक करके आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं. इसमें सबसे बड़ी समस्या नवजातों की मौत भी है. नवजातों की मौत में कमी लाने या रोकने के लिए खुद काम करें. अगर आप विशेषज्ञों की राय को अपनाएंगे तो बकरी पालन में कभी नुकसान नहीं हो सकता.
Leave a comment