नई दिल्ली. बकरी पालन के दौरान कई बार फॉर्म में मिट्टी में नमी आ जाती है. खासतौर पर ये ठंड और बरसात में होता है. इसके चलते जानवरों में खून की कमी हो जाती है. वहीं उनके खुरों में बीमारी हो जाती है और जानवर लंगड़ाने लग जाते हैं. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि इस समस्या का हल जरूर निकालना चाहिए. इस समस्या से जानवरों का बचाव कैसे करना है ये बात हर बकरी पालक को पता होना चाहिए. क्योंकि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मिट्टी में कुछ चीजों को मिलाने की जरूरत होती है. जिससे बकरियों में यह बीमारी नहीं होगी और आपकी बकरी बेहतर उत्पादन करती रहेगी.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है जिस तरह से बकरियां में इंटरनल बीमारियां होती हैं, ठीक उसी तरीके से शरीर के ऊपर बीमारियां होती हैं. उनसे भी बचाना बेहद ही जरूरी होता है. नहीं तो इसका असर बकरियों की सेहत पर पड़ता है और इससे उत्पादन कम हो जाता है. जिससे बकरी पालक को नुकसान होता है.
मिश्रण में क्या-क्या मिलाना है
इस समस्या को दूर करने का बड़ा ही आसान सा तरीका है. सबसे पहले बुझा हुआ चूना लेना है. उसके अंदर मिट्टी इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर चूल्हे की राख का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. वहीं इस मिश्रण में नमी को दूर करने के लिए दवा भी आती है. उसे भी इसके अंदर ऐड कर देना है और फिर इन सब चीजों को अच्छी तरह से मिला देना है. ताकि कायदे से चूना, चूल्हे की राख सही से मिल जाए. वहीं जो दवा डाली गई है वो भी मिल जाए. चूने से हाथ न कटे इसके लिए आप हाथों में गलव्ज पहन लें और फिर इसको अच्छी तरह से मिला दें.
जानें कब करना है इसका इस्तेमाल
इस मिश्रण को डालने का फायदा यह होगा कि जमीन के अंदर जो भी बैक्टीरिया है या कोई कीड़े हैं. उन सभी को यह बहुत ही आसानी के साथ खत्म कर देता है. क्योंकि चूना अपने आप में एंटीबायोटिक माना जाता है. जिसको डालने से फायदा मिलता है. इस बात का ध्यान दें कि इस मिश्रण में जिस मिट्टी का इस्तेमाल करना है, उस मिट्टी में नमी नहीं होनी चाहिए और वहीं बाड़ा भी पूरी तरह से सूखा होना चाहिए. नमी के दौरान इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
कितनी मात्रा में मिश्रण का करना है छिड़काव
इसकी डोज की बात की जाए तो 200 ग्राम दवा का पाउडर, 2 किलो चूना और 2 किलो मिट्टी या चूल्हे की राख भी शामिल कर सकते हैं और इसका फिर पूरे फॉर्म के अंदर छिड़काव कर दें. इसमें इस बात का ध्यान देना है कि कोई भी हिस्सा छूटे न, जब पूरी तरीके से जमीन पर ये लग जाए तो फॉर्म सफेद नजर आने लगेगा. जब यह मिक्स हो जाएगा तो जमीन के अंदर जितने भी कीड़े हैं, यह उन्हें मार देगा. क्योंकि इससे कीड़े मर जाएंगे. बता दें कि कई बार ऐसा होता है कि जमीन के अंदर कुछ कीड़े होते हैं जो जानवरों का खून चूसते हैं.
Leave a comment