नई दिल्ली. किसी भी डेयरी फार्म में पल रहे पशुओं से अच्छी कमाई की जा सकती है लेकिन अगर आप चाहते हैं पशुपालन के इस काम से आप मालामाल हो जाएं तो पशु जिन बछियों को जन्म देते हैं उनकी खास तरह से देखरेख जरूर करें. क्योंकि यही बछिया आगे चलकर दुधारू पशु बनेगी और इससे आपको डेयरी फार्मिंग के काम में ज्यादा मुनाफा होने लगेगा. इसलिए जरूरी है कि बछियों की देखरेख में कोई भी कमी न की जाए और उनकी ग्रोथ के लिए जो भी जरूरी काम है. वह सब किए जाएं. ऐसा करने से डेयरी फार्मिंग के काम में मुनाफा डबल हो जाएगा.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि बछियों की ग्रोथ तभी सही से हो पाएगी. जब उनका शुरू से ख्याल रखा जाए. कम से कम तीन काम तो शुरू में जरूर करना चाहिए. बछियों की हर महीने डीवार्मिंग करनी चाहिए. वहीं उन्हें नमक और गुड़ भी खिलाना चाहिए. इससे उनकी ग्रोथ अच्छी होती है और कई फायदा मिलता है. आइए इस बारे में डिटेल से जानते हैं.
डीवार्मिंग करने का क्या है फायदा
बछियों की डीवार्मिंग हर महीने करनी चाहिए. इससे बछियों के पेट में कीड़ा नहीं रह पाएगा और उसकी ग्रोथ तेजी से होगी. क्योंकि जब भी पशु के पेट में कीड़ा आ जाता है तो कीड़े पशुओं के भोजन को खाने लगते हैं. इससे पशुओं की ग्रोथ रुक जाती है और मामला जब गंभीर होता है तो उनकी मौत भी हो सकती है. जबकि डीवार्मिंग की जाएगी तो उनकी ग्रोथ तेजी के साथ होगी.
क्यों खिलाना चाहिए नमक
पशुओं को नमक जरूर खिलाना चाहिए. क्योंकि उनके पाचन तंत्र को सुधारने में नमक का बड़ा ही अहम रोल होता है. बछियों को हर दिन 40 से 50 ग्राम नमक चारे में मिलाकर खिलाना चाहिए. जिससे उनकी पाचन शक्ति मजबूत होगी. उन्हें जो कुछ भी दिया जाएगा, वह खाएंगे तो उन्हें अच्छे से लगेगा. वहीं इससे उनकी ग्रोथ भी अच्छी होगी. जिसका फायदा पशुपालकों को आगे चलकर मिलेगा.
इसलिए खिलाना चाहिए गुड़
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पशुओं को गुड़ भी खिलाना चाहिए. हर दिन बछिया को 50 ग्राम तक गुड़ जरूर देना चाहिए. गुड में खनिज और पोषक तत्व होते हैं. यह पशुओं के पाचन को बेहतर करता है और उनकी भूख भी बढ़ाता है. बछिया शुरू से गुड़ खाती रहेगी तो आगे चलकर उसका दूध उत्पादन बेहतर होगा. गुड़ में कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और आयरन जैसे खनिज तत्व होते हैं. वहीं गुड़ खिलाने से पशुओं की ऊर्जा भी बढ़ती है और उनका तेजी से विकास होता है. उनकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. इसलिए गुड़ जरूर खिलाना चाहिए.
Leave a comment