नई दिल्ली. आज के दौर में लोग नौकरियों को छोड़कर खुद का बिजनेस कर रहे हैं. वहीं बहुत से लोग बड़े—बड़े पदों तक को छोड़कर बिजनेस को प्राथमिकता दे रहे हैं. अगर आप भी बिजनेस करना चाहते हैं तो बकरी पालन बुरा विकल्प नहीं है. एक जमाना था कि बकरी को गरीबों की गाय कहा जाता था, लेकिन अब इसे अमीर बनाने वाला बिजनेस भी कहा जा सकता है. यही वजह है कि बकरी पालन जैसे व्यवसाय के लिए बैंकों के द्वारा 50 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाता है. आप चाहें तो छोटे पैमाने पर या फिर बड़े पैमाने पर भी बकरी पालन शुरू कर सकते हैं.
भारत में पशुपालन तेजी के साथ फलने-फूलने वाला कारोबार बनता जा है. देश में ऐसे बहुत से किसान हैं, जिनके पास बकरी खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन वो चाहें तो बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें लोन मिल जाएगा. क्योंकि सरकारी के साथ-साथ निजी बैंक में बकरी पालन पर की बिजनेस शुरू करने पर लोन देते हैं.
एसबीआई जरूरत के मुताबिक देगा लोन
बताते चलें कि बकरी पालन लोन वर्किंग कैपिटल लोन होता है. इस लोन के पैसे का इस्तेमाल बकरी व्यवसाय शुरू करने के लिए ही किया जाता है. अगर बकरी पालन का धंधा शुरू करना चाहते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक जा सकते हैं. इसके लिए आपको अच्छी तरह से एक बिजनेस प्लान तैयार करना होगा. इस प्लान में आपको राशि बकरी की नस्ल, उपकरण, वर्किंग कैपिटल, निवेश, बजट, मार्केटिंग की रणनीति और श्रमिकों के निर्माण की जानकारी देनी होगी. इसके बाद एसबीआई जरूरत के मुताबिक आपको लोन दे सकता है.
ये बैंक दे रहे हैं लोन
मत्स्य आईडीबीआई बैंक भी भेड़ और बकरी पालन के लिए लोन दे रहा है. वो बकरी पालन के लिए मिनिमम 50 हजार रुपये का लोन देता है. अधिकतम राशि 50 लाख रुपये तक भी हो सकती है. इसके अलावा नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट नाबार्ड किसानों को पशुपालन व्यापार शुरू करने के लिए आर्थिक रूप से मदद करता है. बैंकों द्वारा या लोन संस्थाओं की वजह से बकरी पालन के लिए लोन देता है. आप नाबार्ड की मदद से कमर्शियल बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक राज्य सरकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक राज्य सहकारी बैंक और शहरी बैंक से लोन ले सकते हैं.
पांच साल में चुकाइये लोन
नाबार्ड की योजना के मुताबिक एससी, एसटी श्रेणी में आने वाले लोगों को बकरी पालन के लिए 33 फीसदी की सब्सिडी मिलती है. अगर आप लोन लेते हैं तो राशि के 33 फीसदी आपको बैंक को नहीं देना पड़ेगा. वहीं ओबीसी और सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों के लिए 25 फीसदी सब्सिडी मिलती है. नाबार्ड की वजह से किसान अधिकतम ढाई लाख रुपये लोन ले सकते हैं. केनरा बैंक अपने ग्राहकों को आवश्यक ब्याज दरों पर भेड़ और बकरी पालन के लिए लोन देता है. चार से पांच साल के लिए लोन वापस पास कर सकते हैं. लोन लेने पर आपको 5 साल के अंदर चुकाना होगा.
Leave a comment