नई दिल्ली. अगर आप भी बकरी पालक हैं, आपके पास बकरी के बच्चे हैं और आप उन्हें तंदुरुस्त करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बकरी के बच्चे के लिए घर पर ही दाना मिश्रण बनाने बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जिनको खिलाने से कुछ ही दिनों में रिजल्ट सामने आने लगेगा और बकरी का बच्चा तंदुरुस्त हो जाएगा. अगर बच्चा मां के दूध नहीं पी रहा है तो भी उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बकरी के बच्चे की जहां इससे सेहत अच्छी होगी तो वहीं उसकी स्किन भी चमकदार बन जाएगी और उसका वजन भी तेजी के साथ बढ़ने लगेगा. आईए इस बारे में जानते हैं.
एनिमल एक्सपर्ट अगर बकरी पालक मीट के लिए बकरों को पालते हैं तो इस दाना मिश्रण को जरूर खिलाएं, इसे खिलाने मुकम्मल डाइट बकरी के बच्चे को मिलेगी. इससे एनर्जी, प्रोटीन और फाइबर जैसे गुण मिल जाएंगे.
इस तरह बनाएं दाना मिश्रण
तकरीबन 4 महीने के एक बकरी के बच्चे के लिए दाना मिश्रण बनाने के लिए आपको दो मुट्ठी गेहूं लेना है और इसमें बकरी के बच्चे के वजन के मुताबिक उतना ही ग्राम सरसों का तेल या खाने वाला कोई भी दूसरा तेल जो बकरी को दिया जाता सकता है उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें दो मुट्ठी चोकर भी डालना होता है. क्योंकि चोकर का यह फायदा होता है कि इससे गेहूं में लगा तेल चोकर सोंख लेता है और बकरी के बच्चे से आसानी से खा लेते हैं. क्योंकि जब तेल लगा होता है तो बकरी के बच्चे इस दाना मिश्रण को नहीं खाते हैं. इसलिए चोकर डालकर अच्छे से इसे मिक्स कर दें. उसके बाद दो मुट्ठी चने का छिलका भी इसके अंदर मिला देना है.
चमकने लगेगी बकरी के बच्चे स्किन
एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें एक मुट्ठी चने का टुकड़ा भी मिला लें अगर आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा मिनरल मिक्सचर भी डाल सकते हैं. मिनरल मिक्सचर एक से दो चुटकी मिला लें तो ये प्रॉपर डाइट बन जाएगी. इससे बकरी के बच्चे तेजी से ग्रोथ हासिल करने लगेगा क्योंकि उन्हें एनर्जी, प्रोटीन और फाइबर भी इस दाना मिश्रण से मिल जाएगा. बकरी के बच्चे को ये दाना मिश्रण देने से इसकी स्क्रीन भी चमकदार बन जाएगी. एक्सपर्ट के मुताबिक दाना मिश्रण अगर घर पर बनाया जाए तो यह ज्यादा फायदेमंद होता है. जबकि बाजार से खरीदने पर उतना ज्यादा फायदा नहीं पहुंचाता है. जबकि आपको महंगा भी पड़ सकता है. जबकि घर पर बनाने से आपको पता होगा कि आप जानवर को क्या दे रहे हैं.
Leave a comment