Home डेयरी Goat Milk: देश में बढ़ गया बकरी के दूध का उत्पादन, पढ़ें कितनी हुई हिस्सेदारी, पिछले 5 साल में कितना बढ़ा
डेयरी

Goat Milk: देश में बढ़ गया बकरी के दूध का उत्पादन, पढ़ें कितनी हुई हिस्सेदारी, पिछले 5 साल में कितना बढ़ा

livestock, Milk Production, Goat Milk, Properties in Goat Milk, Goat Milk Nutritious, Nutrients in Goat Milk, Milk Production in India
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसको कम लागत में शुरू किया जा सकता है. क्योंकि इसके फॉर्म को बनाने में भी बहुत ज्यादा खर्च नहीं आता है. जबकि कई बकरियों की नस्ल तो ऐसी हैं कि उन्हें घर के आंगन में और छत पर भी पालकर कमाई की जा सकती है. हालांकि बड़े स्तर पर बकरी पालन करने और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए एक्सपर्ट फॉर्म में गोट फार्मिंग की सलाह देते हैं. अगर आपको आपके पास पैसे की कमी है तो सरकार भी इसके लिए मदद करती है और 25 से 33 फीसदी तक का अनुदान देती है.

जानकारी के लिए बता दें कि बकरी पालन से दूध, मांस, खाल और रेशे का उत्पादन होता है. जिसकी बिक्री करके अच्छी कमाई होती है. बकरी का मीट सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला मीट होता है और काफी महंगा भी बिकता है. वहीं बकरी के दूध की भी डिमांड अब तेजी के साथ बढ़ रही है. क्योंकि इसके अंदर मौजूद खनिज तत्व गाय के दूध से ज्यादा होते हैं. जबकि इसका दूध पचाने में भी आसान होता है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को बकरी का दूध दिया जा सकता है.

बकरी के दूध से होती है अच्छी कमाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बकरी के दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी सरकार तमाम कोशिश करती है. पिछले कुछ समय से बकरी के दूध की क्वालिटी सबके सामने आ चुकी है. खास तौर पर बकरी के दूध का इस्तेमाल डेंगू जैसे बुखार के फैलने पर खूब होता है. तब डॉ. भी बकरी के दूध पीने की सलाह मरीजों को देते हैं. इस वक्त लोग ढूंढकर बकरी का दूध खरीदते हैं. वहीं इस दौरान बकरी के दूध से गोट फार्मर्स को अच्छी कमाई होती है. क्योंकि तब दूध की कीमत 400 से 500 रुपए लीटर तक पहुंच जाती है.

नंबर वन भारत में बढ़ी बकरी के दूध की हिस्सेदारी
भारत दुनिया में दूध उत्पादन के मामले में नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है. भारत में 2023-24 में 24 करोड़ टन के आसपास दूध का उत्पादन किया गया. जिसमें बकरी का दूध भी शामिल है. मौजूदा वक्त में भारत में उत्पादित हुए कुल दूध उत्पादन में बकरी के दूध की हिस्सेदारी 3.36 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल बकरी के दूध के उत्पादन में भी इजाफा हुआ है. पिछले रिकॉर्ड पर गौर करें तो हर साल बकरी के दूध का उत्पादन बढ़ा है.

पांच साल में कितना बढ़ा दूध उत्पादन
बताया जा रहा है कि नेशनल लाइव स्टक मिशन के तहत बकरी के पालन के लिए लोन लेकर बड़े-बड़े फॉर्म खोले जा रहे हैं. इसके चलते 2022-23 में कुल दूध उत्पादन में बकरी के दूध की हिस्सेदारी 3.30 फीसदी साल 2023 24 में बढ़कर 3.36 प्रतिशत हो गई है. पिछले 5 साल के रिकॉर्ड पर गौर करें तो बकरी के दूध का उत्पादन बढ़ गया है. साल 2019-20 में 3.36 करोड़ टन दूध का उत्पादन हुआ था. वहीं 2020-21 में भी 3.36 करोड़ टन को दूध का प्रोडक्शन किया गया. फिर ग्राफ बढ़ा और 2021-22 में 3.96 करोड़ दूध का उत्पादन हुआ. 2022-23 में 4.29 और साल 2023-24 में 4.40 करोड़ टन दूध का उत्पादन किया गया है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

milk production
डेयरी

Milk Production: इस राज्य में हर दिन 4855 हजार लीटर प्रोसेसिंग किया जा रहा है दूध, पढ़ें डिटेल

दूध उत्पादन की दृष्टि से उभरते क्षेत्रों को भी संगठित डेयरी व्यवस्था...

हरे चारे के अंदर कई पौष्टिक गुण होते हैं. जिससे उत्पादन को बनाए रखने में मदद मिलती है.
डेयरी

Green Fodder: पशुओं को पौष्टिक चारा के लिए लगाएं ये फसल, मिलेगा भरपूर दूध उत्पादन

पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 सेमी रखनी चाहिए. मिलवां खेती में...

The revised NPDD will give an impetus to the dairy sector by creating infrastructure for milk procurement
डेयरी

Milk: दो दूध संघ को सरकार ने दिए 8 करोड़ रुपए, बिक्री पर 6 रुपए तक बोनस देने की पहल भी की

सीएम ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से प्रदेश में दूध...