नई दिल्ली. बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसको गरीब तबके के लोग भी कर सकते हैं. क्योंकि इस व्यवसाय को कम लागत में किया जा सकता है. जबकि इससे ज्यादा मुनाफा भी कमाया जा सकता है. गोट एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरी एक ऐसा जानवर है, जिससे 6 महीने के अंदर ही मुनाफा कमाया जा सकता है. वहीं इसे कहीं भी आसानी के साथ पाला जा सकता है. यह घर की छत पर भी आसानी से के साथ पाली जा सकती है. जबकि घर में थोड़ी जगह पर भी रखकर इससे कमाई की जा सकती है.
बस जरूरत इस बात की है कि बकरी को ऐसी चीज खिलाई जाए, जिससे उनकी तमाम ज़रूरतें पूरी हो जाएं और वह तंदुरुस्त रहें. अभी ठंड का महीना चल रहा है. इस दौरान बकरियों को ठंड से बचाने की जरूरत होती है. क्योंकि बकरियों को भी ठंड लगती है और उन्हें ऐसा चारा-दाना खिलाना चाहिए, जिससे उनके शरीर को एनर्जी मिले और वह खुद को ठंड से बचा सकें. जबकि फीड खाने से वह तंदुरुस्त भी रहें. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही फीड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बकरी खाकर तंदुरुस्त भी रहेगी और उसे ठंड भी नहीं लगेगी.
मक्का, ज्वार और गेहूं के फायदे
आप पशुओं को मक्का, ज्वार और गेहूं फीड के तौर पर दे सकते हैं. इसमें प्रोटीन, स्टार्च और तेल जैसे पोषक तत्व होते हैं. जिससे पशुओं को कई फायदे होते हैं. मक्का खिलाने के फायदे की बात की जाए तो इसमें एनर्जी होती है. मक्का खिलाने से चारे का सेवन बेहतर होता है और मक्का खिलाने से चारा आसानी के साथ बकरियां पचा लेती हैं. वही इसको खिलाने से दूध उत्पादन भी बढ़ता है. गेहूं खिलाने से बकरियों को प्रोटीन मिलता है, स्टार्च मिलता है और इससे उन्हें एनर्जी भी मिलती है. जबकि ज्वार खिलाने से भी बकरियों को फायदा होता है. हालांकि हरी ज्वार ज्यादा फायदेमंद होती है.
बहुत चाव से खाती हैं बकरियां
अगर आप चाहते हैं कि बकरियां तंदुरुस्त रहें और उन्हें ठंड भी न लगे तो मक्का ज्वार और गेहूं को एक मात्रा में अच्छी तरह से मिला लें. फिर शाम के समय फीड के तौर पर बकरियों के आगे रखना शुरू कर दें. सबसे अच्छी बात यह है कि इस फीड को बकरियां बहुत चाव के साथ खाती हैं और इससे उन्हें फायदा भी मिलता है. अगर आप भी चाहते हैं कि बकरियां आपकी तंदुरुस्त रहें तो इस तरीके को आजमा कर देख सकते हैं. जिससे आपको फायदा मिलेगा.
Leave a comment