नई दिल्ली. भारत सरकार के पशुपालन विभाग एक अच्छी स्कीम चला रही है जो विकास की तरफ देश को ले जाने वाली है. इस योजना का नाम नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत उद्यमिता विकास है. इसका मकसद बकरी, भेड़ पालन, कुकुट पालन, चारा उत्पादन में चारा और शूकर पालन किया जा सकता है. उद्यमिता विकास के तहत इन 5 सेक्टर में भारत सरकार स्कीम चल रही है. मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. ओपी चौधरी ने बताया कि इसमें आसान तरीके से अप्लाई किया जा सकता है. इसका एक पोर्टल बना हुआ है, पोर्टल के तहत अप्लाई कर सकते हैं. पोल्ट्री में उद्यमिता विकास के तहत इंडिविजुअल्टीज हैं, इसके तहत आप इंडिविजुअल भी अप्लाई कर सकते हैं.
खुद का करें व्यवसाय
कुक्कुट सेक्टर में हाथ आजमाना चाहते हैं तो इसके तहत 25 लख रुपये की सब्सिडी सरकार देती है. इसके अलावा 25 लाख का सेल्फ फाइनेंस करना होगा या फिर बैंक से लोन करना होगा. 50 लाख का जो प्रोजेक्ट है, पोल्ट्री का उसमें बड़ा फायदा आपको सरकार से मिलेगा. इसके तहत जो यंग एंटरप्रेन्योर हैं और नौकरी के तलाश में घूम रहे हैं. अब स्कीम से फायदा उठाकर एरिया बिजनेस कर सकते हैं. इस योजना के तहत कम से कम 50 हजार रुपये महीना महीना कमा सकते हैं. साल में 10-12 लख रुपये आराम से कमा सकते हैं. आपको नौकरी के लिए ज्यादा नहीं घूमना पड़ेगा. खुद का व्यवसाय बन जाएगा.
भेड़-बकरी पालन के लिए 50 लाख की सब्सिडी
भेड़ बकरी वाले सेक्टर में तकरीबन एक करोड़ का प्रोजेक्ट स्थापित कर सकते हैं. जिसमें 500 बकरी 500 भेड़ का फार्म बना सकते हैं. इसके तहत 50 लाख सब्सिडी भारत सरकार देगी और 50 लाख आपको बैंक से लोन लेना होगा या खुद से पैसा लगा सकते हैं. इसमें आप बहुत ही आराम से 1 साल में 20 से 25 लाख रुपया कमा सकते हैं. इसलिए आपको ऐसी नौकरी करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी जिसमें सालाना 2 लाख रुपये कमाएं. आप दूसरों को नौकरी भी दे सकेंगे. अगर आप शूकर पालन करते हैं तो उसमें भी 60 लाख का प्रोजेक्ट करके आप कर सकते हैं. जिसमें 30 लाख भारत सरकार देगी. 30 लख रुपए बैंक से लोन लेना होगा या फिर सेल्फ फाइनेंसिंग कर सकते हैं.
सब्सिडी खाते में जाएगी
इसके लिए पोर्टल पर जाएं और उद्यमिता मित्र करके पोर्टल है. वहां पर अप्लाई करें और जैसे ही अप्लाई करेंगे, जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं वहां पर बैंक का नाम लिखना होगा. अप्लीकेशन ऑनलाइन पहुंच जाएगी. ऑनलाइन अप्लीकेशन एग्जामिन करने के बाद जैसे ही लोन सैंक्शन होता है स्टेट गवर्नमेंट के बाद से भारत सरकार के तक अप्लीकेशन आ जाएगी. एक हफ्ते के अंदर आपकी अप्लीकेशन मंजूर करने के बाद लोन दे दिया जाएगा. इसके बाद सब्सिडी दे दिया जाएगा. सब्सिडी सीधे खाते में चली जाएगी.
Leave a comment