नई दिल्ली. सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने का काम कर रही है. इसके लिए किसानों की मदद भी की जा रही है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार (Haryana Government) भी पशुपालन को बढ़ावा देने का काम कर रही है. जिसके तहत गाय और भैंस पालन के लिए पशुपालकों को सब्सिडी प्रदान कर रही है. यह सब्सिडी हरियाणा पशु लोन योजना के तहत दी जा रही है, जिसके तहत पशुपालकों को विभिन्न प्रकार के पशुओं जैसे गाय, भैंस, बकरी, सूअर आदि का पालन करने के लिए सब्सिडी युक्त ऋण प्रदान किया जाता है.
अगर आप भी योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. योजना से जुड़ी तमाम अहम जानकारी लाइव स्टक एनिमल न्यूज (Livestock Animal News) आपको देगा. वहीं पशुपालन से जुड़ी अहम जानकारी भी यहां आपको मिलेगी.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
अनुसूचित जाति के पशुपालकों के लिए
गाय पालन पर 50 फीसद सब्सिडी.
भैंस पालन पर 50 परसेंट सब्सिडी.
बकरी, भेड़ और सूअर पालन पर 90 प्रतिशत सब्सिडी.
सामान्य जाति के पशुपालकों के लिए
गाय पालन पर 25 फीसद सब्सिडी मिलेगी.
भैंस पालन पर 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी.
बकरी, भेड़ और सूअर पालन पर 25 परसेंट से 90 परसेंट तक सब्सिडी नहीं दी गई है, लेकिन बकरी भेड़ और सूअर पर 90 परसेंट अनुसूचित जाति के लिए सब्सिडी तय है.
कितना मिलेगा लोन
गाय पालन के लिए प्रति गाय 40 हजार 783 रुपए का लोन मिलेगा.
भैंस पालन के लिए प्रति भैंस 60 हजार 249 का लोन मिलेगा.
किस तरह करें आवेदन
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बैंक खाता कॉपी आदि जमा करने होंगे.
इसके अलावा, हरियाणा सरकार देसी गाय खरीदने पर 30 हजार की वार्षिक सब्सिडी भी प्रदान कर रही है.
इस योजना का उद्देश्य जैविक खेती को बढ़ावा देना और किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
Leave a comment