नई दिल्ली. पशुपालन में पानी की अहमियत बहुत ज्यादा है. डेयरी फार्मिंग के लिए पाले जा रहे पशु को पानी की कमी नहीं होने देना चाहिए. क्योंकि पानी पशुओं के शरीर का जरूरी घटक होता है. उनके शरीर के वजन में पानी की मात्रा वजन से 50 से 80 फीसदी तक होती है. अगर पशुओं को पानी की कमी हो जाए तो उनकी हैल्थ और दूध उत्पादन पर असर पड़ता है. इसी वजह से पशुओं के लिए पानी की अहमियत बहुत ज्यादा है. वहीं पशुओं को पर्याप्त पानी मिलता है, तो दूध उत्पादन में इजाफा होता है और पानी से पशुओं के शरीर का तापमान भी नियंत्रित रहता है. इसके अलावा भी कई और फायदे हैं.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पानी पशु के शरीर में खून के आसमाटिक दबाव को कंट्रोल करता है. वहीं शरीर में होने वाले वेस्ट पदार्थों को बाहर निकलने में भी मदद करता है. पानी से पशु के गर्भाधान और शारीरिक विकास में मदद मिलती है. पशु जिन पोषक तत्वों को खाता है. पानी उन्हें अवशोषित करने में मदद करता है. पानी से शरीर की कोशिकाएं भी सक्रिय हो जाती हैं. पानी से दूध की गुणवत्ता भी बेहतर होती है.
पानी न पीने से होता है नुकसान
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि ठंड के दिनों में अक्सर पशु पानी पीना कम कर देते हैं. जिसकी वजह से कई तरह की दिक्कत हो सकती है. ऊपर जिन फायदों को गिनाया गया है, अगर पशुओं को पर्याप्त पानी न मिले तो ठीक उसका उल्टा होने लगता है. इसलिए जरूरी है कि पशुओं को पर्याप्त पानी दिया जाए, नहीं तो डेयरी फार्मिंग में फायदे की जगह नुकसान होने लगेगा. एक तो पशु दूध उत्पादन काम करेगा, वहीं अगर उसकी सेहत पर असर पड़ गया तो उसके इलाज में भी अलग से खर्चा बढ़ जाएगा. इसलिए पशुओं को हमेशा ही खास तौर पर ठंड में पर्याप्त पानी पिलाना चाहिए.
पानी में मिलाएं गुड़, पानी पीने लगेगा पशु
अगर आपका पशु पर्याप्त पानी नहीं पी रहा है तो यह गंभीर मामला हो सकता है. हर पशुपालक को कोशिश करना चाहिए कि ठंड के दिनों में कम से कम दो बार पर्याप्त मात्रा में पशुओं को पानी पिलाएं. उन्हें सुबह और शाम के वक्त जरूर पानी देना चाहिए और यह देखना चाहिए कि पशु ने कितना पानी पिया है. अगर पशु पानी कम पी रहा है तो पशुओं को ठंड में ताजा पानी पिलाया जाए. इससे पशु पानी पीने लगते हैं और ताजा पानी में अगर एक मुट्ठी के बराबर गुड़ तोड़कर डाल दिया जाए तो इससे पशु को पानी अच्छा लगने लगेगा. पशु पानी पीने लगेगा. अगर आप भी पशुपालक हैं तो इस तरीके को अपना सकते हैं. इससे आपको फायदा मिलेगा.
Leave a comment