Home पोल्ट्री Poultry: जम्मू-कश्मीर में पोल्ट्री सेक्टर में 300 फीसद की गिरावट, FCIK ने सरकार से की ये मांग
पोल्ट्री

Poultry: जम्मू-कश्मीर में पोल्ट्री सेक्टर में 300 फीसद की गिरावट, FCIK ने सरकार से की ये मांग

ये बीमारी सभी उम्र की मुर्गियों व टर्की में समान रूप से पाई जाती है.
प्रतीकात्मक फोटो, Live stock animal news

नई दिल्ली. फेडरेशन ऑफ चैंबर्स ऑफ इंडस्ट्रीज कश्मीर (FCIK) ने सरकार से जम्मू-कश्मीर में स्थानीय खेती को फिर से जिंदा करने के लिए पोल्ट्री सेक्टर को नियंत्रित करने वाली अपनी नीतियों को सुधारने का अनुरोध किया है. वहीं क्षेत्र की उत्पादन क्षमता को अनलॉक करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए FCIK ने सेक्टर की चुनौतियों का पूरी तरह से आकलन करने और इसके रिवाइवल को कार्रवाई और समाधानों की सिफारिश करने के लिए चैंबर के सहयोग से एक विशेष समिति के गठन का प्रस्ताव भी रखा है. FCIK ने इस बात पर जो डाल कि उमर अब्दुल्ला की सरकार के पहले शासन में घरेलू उत्पादन के जरिए से चिकन की स्थानीय मांग का लगभग 85 फीसदी पूरा करने के दौरान पोल्ट्री उद्योग पनपा था. इस क्षेत्र ने रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर भी पैदा किए, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को फायदा हुआ है.

हालांकि, FCIK ने स्थानीय पोल्ट्री उत्पादन में लगभग 300 फीसदी की गिरावट से चिंता जाहिर की है और कहा कि ये वर्तमान में ये सेक्टर केवल 25 फीसदी स्थानीय मांग को पूरा करता है. इस मंदी के कारण हजारों श्रमिक अपनी नौकरी गवां रहे हैं. चैंबर ने कहा कि राज्य के पुनर्गठन के बाद प्रतिकूल नीतिगत परिवर्तनों की वजह से ये गिरावट देखी गई है. स्थानीय किसानों की बजाय बाहरी लोगों को फायदा पहुंचाया गया है.

क्या है उत्पादन में गिरावट की वजह, पढ़ें
इससे पहले, स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई सरकारी नीति के तहत, लखनपुर चेकपॉइंट पर 9 रुपये प्रति किलोग्राम आयातित चिकन पर टैक्स लगाया जाता था. इस टैक्स ने न केवल राजस्व पैदा किया बल्कि स्थानीय किसानों को भी फायदा पहुंचाया. FCIK ने चिंता के साथ कहा, कि साल “2020 में लखनपुर टोल पोस्ट के टोल को वापस लेने के फैसल ने स्थानीय पोल्ट्री उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे उत्पादन में 300 फीसदी की गिरावट आई है, जो अब स्थानीय मांग का केवल 25 फीसदी पूरा कर रहा है. चैंबर ने जीवित और कपड़े पहने चिकन के अप्रतिबंधित आयात के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में चेतावनी दी, जो न केवल स्थानीय उत्पादकों को कमजोर करते हैं, बल्कि स्थानीय होटलों और रेस्तरां में आपूर्ति किए जाने वाले अनियंत्रित चिकन मांस की गुणवत्ता और स्वच्छता पर भी चिंता जताते हैं.

लोन के लिए संपत्ति रखनी पड़ती है गिरवी
अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद भट के नेतृत्व में कश्मीर घाटी पोल्ट्री किसान संघ (KVPFA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उद्योग की गंभीर स्थिति पर चर्चा करने के लिए FCIK सलाहकार समिति के साथ मुलाकात की. भट ने कहा कि आयातित चिकन पर टोल हटाने के बाद, सरकार वैकल्पिक सहायता उपायों को पेश करने में विफल रही है. जिसकी वजह से स्थानीय किसानों अपने समकक्षों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में दिक्कतें आ रही है. KVPFA ने पोल्ट्री क्षेत्र में अपर्याप्त लोन प्रवाह और बैंकों द्वारा लगाए गये हाई इंटरेस्ट रेट दरों के महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी जोर दिया. भट ने इस बात पर जोर दिया कि पोल्ट्री किसानों को अक्सर सरकार द्वारा अनुमोदित योजनाओं के तहत जमानत-मुक्त लोन तक पहुंच से वंचित कर दिया जाता है, जिससे उन्हें घरों सहित व्यक्तिगत संपत्ति गिरवी रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

समिति के गठन का दिया सुझाव
उन्होंने कहा, “पोल्ट्री फार्मिंग को कृषि के तहत वर्गीकृत किए जाने के बावजूद, बैंक अन्य उद्योगों के समान ब्याज दरें लगाते हैं, जो सामान्य कृषि लोन दरों की तुलना में 4-5 फीसद से अधिक हैं. पोल्ट्री उद्योग के सामने आने वाली खराब परिस्थितियों को स्वीकार करते हुए, FCIK के अध्यक्ष शाहिद कामिली ने प्रतिनिधिमंडल को सरकार के साथ अपनी चिंताओं को उठाने का आश्वासन दिया है. चैंबर पोल्ट्री उत्पादन में तेज गिरावट और पूरे क्षेत्र में नौकरी के नुकसान का आकलन करने और इसके पुनरुद्धार के उपायों की सिफारिश करने के लिए एक विशेष समिति के गठन का सुझाव देगा. इसके अलावा, समिति को उद्योग का समर्थन करने के लिए क्रेडिट फ्लो और बैंक ब्याज दरों की भी समीक्षा करनी चाहिए.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुर्गियों के रहने की जगह को साफ-सुथरा रखना चाहिए.
पोल्ट्री

Poultry: ब्रॉलयर मुर्गों को पालने के दौरान आती है ये तीन दिक्कतें, पढ़ें यहां

जहां इससे फायदा होता है तो वहीं नुकसान होने का भी खतरा...

livestock animal news
पोल्ट्री

Egg: कर्नाटक सरकार ने मरीजों को परोसे जाने वाले खाने से अंडा हटाया, जानें क्या है इसकी वजह

एक्सपर्ट का कहना है कि चाहे वो बुजुर्ग नागरिक हों, स्तनपान कराने...

bird flu, poultry, livestock animal news
पोल्ट्री

Poultry Farming News: कैसे शुरू करें ब्रॉलयर मुर्गा पालन, जानें कितने दिनों में हो जाता है तैयार

ब्रॉयलर मुर्गे कम समय में तेजी से बढ़ते हैं. क्योंकि इन्हें ऐसा...

egg production
पोल्ट्री

Egg: अंडे महिलाओं के लिए हैं बेहद फायदेमंद, यहां पढ़ें इसके फायदे

डॉ. जिंदल का कहना है कि अंडा सुपर फूड है. इसे खाने...