Home career Job: एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के लिए निकली बंपर भर्ती, देशभर में योग्य उम्मीदवारों की है जरूरत
career

Job: एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के लिए निकली बंपर भर्ती, देशभर में योग्य उम्मीदवारों की है जरूरत

job news
न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम 30 वर्ष है. उम्र की गणना 30 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी. वहीं अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी.

नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2964 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नई दिल्ली सर्किल में 49 पद और लखनऊ में 297 पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 30 जून, 2025 निर्धारित की गई है. सर्किल बेस्ड ऑफिसर के कुल 2964 पद जिसमें (अनारक्षित पदों की -1003) है. अप्लाई वही कर सकता है जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता रखता हो.

वहीं मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट आदि योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे. कॉमर्स बैंक/ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक अधिकारी के रूप में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए. बता दें कि इस जॉब के लिए 48 हजार 480 से 85 हजार 920 रुपए सैलरी आफर की गई है. न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम 30 वर्ष है. उम्र की गणना 30 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी. वहीं अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी.

चयन प्रक्रिया
● लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, साक्षात्कार और क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा.

आवेदन शुल्क
●750 रुपए देना होगा. एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है. शुल्क का भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा.

सर्किल के आधार पर रिक्त पदों की संख्या

● नई दिल्ली पद : 49 (अनारक्षित-13)

● लखनऊ पद : 297 (अनारक्षित-114)

● अहमदाबाद पद : 294 (अनारक्षित-98)

● अमरावती पद : 186 (अनारक्षित-74)

● बेंगलुरु पद : 289 (अनारक्षित-103)

● भोपाल पद : 232 (अनारक्षित-81)

● भुवनेश्वर पद : 110 (अनारक्षित-41)

● चंडीगढ़ पद : 94 (अनारक्षित-33)

● चेन्नई पद : 151 (अनारक्षित-49)

● नार्थईस्ट पद : 130 (अनारक्षित-41)

● हैदराबाद पद : 233 (अनारक्षित-94)

● जयपुर पद : 218 (अनारक्षित-18)

● कोलकाता पद : 193 (अनारक्षित-62)

● महाराष्ट्र पद : 267 (अनारक्षित-103)

● मुंबई मेंट्रो पद : 105 (अनारक्षित-41)

● तिरुवनंतपुरम पद : 116 (अनारक्षित-38)

आवेदन प्रक्रिया के बारे में पढ़ें
● सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co पर जाएं. होमपेज पर ‘करियर’ के विकल्प पर क्लिक करें. नये पेज पर ‘CURRENT OPENINGS’ विकल्प पर क्लिक करें.

● खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे. इनमें से RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS नोटिफिकेशन के नीचे ‘DOWNLOAD ADVERTISEMENT (English)’ पर क्लिक करें.

● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इसे एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें.

● पात्र होने पर पिछले पेज पर वापस आएं. यहां विज्ञापन के नीचे ही ‘APPLY ONLINE (09.05.2025 to 29.05.2025)’ के विकल्प पर क्लिक करें.

● नये पेज पर सामने ही दाईं ओर पीले रंग की पट्टी पर ‘Click here for New Registration’ का विकल्प दिखेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस पर क्लिक करें.

● नये पेज पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के छह भाग नजर आएंगे. पहला भाग बेसिक इंफो का है. इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्सट’ बटन पर क्लिक कर दें.

● इस भाग के पूरा होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा. उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा.

● दूसरा भाग ‘फोटो एंड सिग्नेचर’ का है. यहां अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए.

● तीसरा भाग यानी ‘डिटेल्स’ में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें. चौथा भाग ‘प्रीव्यू’ का है. इस भाग से आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सूचनाओं की जांच करें.

● पांचवें भाग में मांगे गए अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. छठा यानी अंतिम भाग ‘पेमेंट’ का है। इससे आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

● फीस के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद ई-रिसीट प्राप्त होगी. इस ई-रिसीट और ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

career

PhD: यहां खाली रह जाएंगी पीएचडी की सीटें, पढ़ें क्या है मामला

कई शिक्षाविद् सवाल उठा रहे हैं कि नॉन डीईटी में शामिल उन...

career

Admission: लुवास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, आप भी करना चाहते हैं अप्लाई तो पढ़ें हर एक जानकारी यहां

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के डीन डा. मनोज रोज के मुताबिक पोस्ट ग्रेजुएट...

career

MBBS के लिए कर पाएंगे 29 से रजिस्ट्रेशन, जानें किस तरह होंगे दाखिले

वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने आगामी 15 दिनों के भीतर सेकंड ईयर,...