नई दिल्ली. सरकार की नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है. बिहार सरकार की ओर से ड्राइवर कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई. इस बंपर भर्ती में 10वीं और 12वीं पास लोगों को भी मौका दिया जाएगा. अगर आप भी नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि केंद्रीय चयन परिषद, बिहार की ओर से ड्राइवर कॉन्स्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इसके मुताबिक ड्राइवर कॉन्स्टेबल की भर्ती बिहार पुलिस की विभिन्न जिलों, इकाइयों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में की जाएगी.
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई, 2025 से शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदवार को 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है.
कैसे करें आवेद, क्या है डिटेल
हैवी व्हीकल ड्राइविंग का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव भी जरूरी है. शारीरिक योग्यता में सामान्य, पिछड़ा वर्ग के पुरुषः 165 सेमी लंबाई होनी चाहिए.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी पुरुष को 160 सेमी, सभी वर्ग की महिला की लंबाई 155 सेमी हो.
सीनाः सामान्य, पिछड़ा वर्ग के पुरुषः 81 सेमी (फुलाने पर 86 सेमी). एससी, एसटी, एमबीसी के पुरुष उम्मीदवार 79 सेमी (फुलाने पर 84 सेमी).
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 20 वर्ष और सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 25 साल निर्धारित की गई है.
ओबीसी अधिकतम 27 साल, ओबीसी, महिला अधिकतम 28 साल, अनुसूचित जाति व
अनुसूचित जनजाति अधिकतम 30 साल निर्धारित है.
आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिहार के मूल निवासी को 180 रुपए और अन्य सभी को 675 रुपए देने होंगे.
कैसे करें आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट csbc. bihar.gov.in पर जाएं। होमपेज पर Driver Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर फॉर्म भरें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें. इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें.
चयन प्रक्रिया रिटन एग्जाम, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मोटर वाहन चालक परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
Leave a comment