Home पशुपालन Dairy Animal: पशुओं का इलाज करने के लिए डेयरी फार्म में जरूर रखना चाहिए ये सामान, यहां पढ़ें डिटेल
पशुपालन

Dairy Animal: पशुओं का इलाज करने के लिए डेयरी फार्म में जरूर रखना चाहिए ये सामान, यहां पढ़ें डिटेल

cattle shed, Luwas, Animal Husbandry, Parasitic Diseases, Diseases in Animals, Animals Sick in Rain, Lala Lajpat Rai University of Veterinary Medicine and Animal Sciences, Luwas, Pesticides,
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पशुपालन में कभी भी पशुओं के साथ कुछ भी इमरजेंसी हो सकती है. मसलन पशु की तबीयत खराब हो जाती है. या फिर एक पशु दूसरे पशु को चोटिल कर देते हैं. इसके अलावा अन्य कई दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. इसलिए हमेशा ही इस तरह की स्थिति के लिए पशुपालकों को तैयार रहना चाहिए. अगर पहले से तैयारी नहीं की जाएगी तो फिर पशुपालकों इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि डेयरी फार्म में फर्स्ट एड किट का होना बहुत ही जरूर होता है. क्योंकि जब कभी कुछ दिक्कत पशुओं को होती है तो इसकी मदद से उन्हें राहत दी जा सकती है.

एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि गायों में अक्सर सामान्य दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिनमें चोट, फ्रैक्चर, विषाक्तता, प्रसूति संबंधी परेशानियां, जलन और पपड़ी आदि शामिल हैं. शुरुआती इलाज का मकसद प्रभावित गोपशुओं को इस प्रकार का कुशल प्राथमिक उपचार प्रदान करना है जिससे विशेष उपचार की व्यवस्था होने तक पशुओं की दर्द को कम करना, जीवन रक्षा, हैल्थ की रिकवरी को बढ़ावा या असामान्य दशाओं के बढ़ने जिससे पशुओं की तकलीफ और ज्यादा बढ़ जाए, उसको रोकना शामिल है.

फर्स्ट एड देने का फायदा
पशुओं को फर्स्ट एड देने का उद्देश्य रक्तस्राव को रोकना, पर्याप्त मात्रा में ताजी वायु देना, तापमान में कमी होने पर गर्मी प्रदान करना और सदमे से बचाना, पशु की स्थिति को अदल-बदल कर उसे आरामदायक स्थिति में लाने का प्रावधान करना, त्वचा की सभी चोटों की सफाई से ड्रेसिंग करना और पशु का ध्यान किसी खाने की वस्तु की ओर मोड़कर या उसे किसी दवा के द्वारा स्थिर रखना होता है. ऐसा खासतौर पर पशुओं को फैक्चर होने की स्थिति में करते हैं.

फर्स्ट एड किट की जरूरत
आईवीआरआई इज्जतनगर बरेली की ओर से गौशालाओं में फर्स्ट एड किट रखने की सलाह पशुपालकों को दी जाती है. संस्थान के एक्सपर्ट कहते हैं कि इससे इमरजेंसी के हालात से निपटा जा सकता है. प्राथमिक चिकित्सा के लिए अपेक्षित सामान की बात की जाए तो इसमें कपास की रुई, बैंडेज, सर्जिकल गॉज, पुराने सूती कपडे, रबर ट्यूब, सर्जिकल कैंची-मुड़ी हुई होनी चाहिए. इसके अलावा स्टेनलैस स्टील से बनी चिमटियां, स्प्लिंट (स्टेनलैस स्टील), या फटा बांस क्लिनिकल थर्मामीटर-दो या तीन, विसंक्रामक पोटेशियम परमेग्नेट, डिटॉल, सल्फानिलएमाइड पॉवर टेनिक एसिड-पाउडर (विष आदि के लिए) तथा जैली (जलने के लिए) एंटीबॉयोटिक आई ड्रॉप एप्सम साल्ट, कॉपर सल्फेट, गेलुबर साल्ट स्मेलिंग सॉल्ट, तारपीन का तेल (अफारा के लिए), प्रसूति रोप्स, जंजीर और हुक्स, टिंक्चर ऑफ ऑयोडीन, टिंक्चर बेंजोइन सान्द्र (घाव के लिए), सूती रस्सी, हॉल्टर्स (रोकने के लिए), ट्रोकर तथा केनुला (ब्लॉट के लिए), पॉकेट चाकू (गला घोंटने वाली रस्सी काटने के लिए) रखना जरूरी है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

PREGNANT COW,PASHUPALAN, ANIMAL HUSBANDRY
पशुपालन

Cow Husbandry: गाय के बच्चे की तेजी से बढ़वार के लिए क्या खिलाना चाहिए, जानें यहां

क्योंकि मां के दूध में सभी आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो...

gir cow
पशुपालन

Animal Husbandry: डेयरी पशुओं की गर्भ को लेकर होने वाली इस समस्या का क्या है इलाज, पढ़ें यहां

एक्सपर्ट कहते हैं कि यदि पशुपालक भाई इन कुछ बातों को ध्यान...

livestock
पशुपालन

Animal Husbandry: बच्चा पैदा होने के बाद जेर न गिरने से पशुओं को होती हैं क्या-क्या परेशानियां, पढ़ें यहां

यदि जेर निकालने के लिए मजदूर, किसान या ग्वाले जैसे अनजान व्यक्ति...

livestock animal news
पशुपालन

Animal Husbandry: भैंस के बच्चे को क्या-क्या खिलाएं कि तेजी से हो ग्रोथ

भैंस के बच्चे को तीन माह तक रोजाना उसकी मां का दूध...