नई दिल्ली. दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालक न जाने क्या-क्या नुस्खे अपनाते हैं और कोशिश करते हैं कि उनका पशु हर हाल में अच्छी तरह से दूध का उत्पादन करे. बावजूद इसके कई बार पशु दूध का उत्पादन सही से नहीं करता है. जब पशु अपनी क्षमता के मुताबिक दूध का उत्पादन नहीं करता है तो पशुपालकों को इससे नुकसान होने लगता है. क्योंकि डेयरी फार्मिंग में कमाई का जरिया ही दूध होता है. जबकि पशु चारा तो खाता है लेकिन उसके बदले में बेहतर रिजल्ट नहीं देता है. इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा फार्मूला बताने जा रहे हैं जिससे पशु का दूध उत्पादन बढ़ जाएगा.
अगर आप चाहते हैं कि आपका पशु की डिलीवरी सही तरह से हो जाए. पशु जेर भी गिरा दे और उसका दूध उत्पादन भी पिछली बार के मुकाबले सही से हो जाए तो इस खबर को पूरा पढ़ें. यहां हम आपको बताएंगे कि पशु को ऐसा क्या खिलाना है, जिससे पशु का दूध उत्पादन तेजी के साथ बढ़ जाए और उसे किसी तरह की कोई दिक्कत भी न आए.
इन चार चीजों से बनाएं मिश्रण
यहां हम आपको दूध और आडर बनाने वाले जबरदस्त मिश्रण के बारे में बताने जा रहे हैं. इसको देने से पशु शानदार तरह से दूध का उत्पादन करेगा. उसका आडर बनेगा. इसके लिए आपको क्या करना है पहले ये जान लें. एक पशु के लिए खुराक तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको 50 ग्राम सरसों का तेल लेना है. 50 ग्राम सरसों के तेल के अलावा 50 ग्राम गुड़ भी ले लें. अगर गुड़ पुराना है तो अच्छा है. इसमें मिलने के लिए 100 ग्राम नारियल का बुरादा भी लेना है. हर पशु के हिसाब से 50 ग्राम हल्दी भी इसमें मिक्स कर देना है.
जानें कब से खिलाना है ये स्पेशल मिक्सचर
इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें. आप इस मिश्रण को पशु को दलिया यह चोकर में मिलाकर खिला सकते हैं. खिलाते वक्त इस बात का ध्यान दें कि हमेशा ही पशु को इसे शाम के वक्त खिलाएं. पशु की डिलीवरी से 20 से 25 दिन पहले इस चीज को खिलाया जाना चाहिए. अच्छी तरह से इन सब चीजों को मिक्स कर लें और पशु के आगे परोस दें. पशु अच्छी तरह से खाएंगे तो उसके शरीर की तमाम कमी दूर हो जाएगी. पशु अच्छा दूध भी देगा. जबकि इससे पहले पशु की डिलीवरी भी अच्छी होगी और पशु आसानी से जेर भी गिरा देगा.
Leave a comment