नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग के काम में पशु जितना ज्यादा दूध का उत्पादन करते हैं, पशुपालकों को उतना ही फायदा होता है. कई बार पशु का अडर या थन पूरी तरह से तैयार नहीं होता है. जिसकी वजह से पशु का दूध उत्पादन कम हो जाता है. अक्सर यह डिलीवरी के बाद होता है. दरसअल, डिलीवरी के बाद पशु का थन सिकुड़ जाता है. इसके चलते पशु का दूध उत्पादन घट जाता है. यह ठीक उसी तरह से होता है जिस तरह से गुब्बारे से हवा निकल जाए. जबकि पशु का थन जितना बड़ा होता है उतना ही दूध का उत्पादन ज्यादा मिलता है.
आपको बता दें कि ऐसे कई फार्मूले हैं जिसकी मदद से पशु का दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. उन्हीं फार्मूले में से एक लाइव स्टक एनिमल न्यूज (Livestock Animal News) आपको बताने जा रहा है.
इस तरह तैयार करना होगा काढ़ा
सबसे पहले आपको काढ़ा तैयार करने के लिए कुछ सामग्रियों को लेना होगा जो बाजार में आसानी के साथ मिल जाती है. यह ज्यादा महंगा फार्मूला भी नहीं है.
इस काढ़े को तैयार करने के लिए 250 ग्राम गुड़ की जरूरत पड़ेगी. ऑर्गेनिक गुड़ लेंगे तो बेहतर होगा. वहीं 50 ग्राम अजवाइन ले लें.
इसके अंदर 50 ग्राम सरसों का तेल भी ऐड करना होगा. जबकि 25 ग्राम कच्ची हल्दी का पाउडर भी इस्तेमाल करना होगा. इस काढ़े को तैयार करने में 2 लीटर पानी की जरूरत ही पड़ेगी.
काढ़ा तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको पानी को गर्म करना होगा और उसके अंदर गुड़ को मिला देना है. इसके बाद बची हुई तमाम सामग्री उसके अंदर मिला देना है.
तकरीबन 10 मिनट ढककर चूल्हे पर पकाना है और फिर इसे उतार लेना है. अब आपका काढ़ा तैयार हो जाएगा. इसके बाद आप पशुओं को दे सकते हैं.
इसको देने के लिए दलिया आदि चीज में इसे मिलाकर पशु को देना शुरू कर सकते हैं. लगातार 5 दिन देने से उसका फायदा मिलने लगेगा.
अगर आप इस काढ़े को लगातार 5 दिनों तक पशु को देते हैं तो पशु का शरीर मजबूत होता नजर आएगा. इससे दूध उत्पादन भी बढ़ जाएगा.
Leave a comment