Home डेयरी Milk Rate: यहां बढ़ गया है दूध का दाम, जानें कितना बढ़ा है रेट, किसानों को मिलेगा फायदा
डेयरी

Milk Rate: यहां बढ़ गया है दूध का दाम, जानें कितना बढ़ा है रेट, किसानों को मिलेगा फायदा

PEANUT, MILK, CIPHET, LUDHIANA
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में दूध की कीमत में इजाफा कर दिया गया है. 1 मार्च से इंदौर में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई है. इंदौर दूध विक्रेता संघ और मध्य प्रदेश राजस्थान में बढ़े हुए दाम की घोषणा कर दी है. इस शहर में अब खुले दूध की कीमत 62 रुपए प्रति लीटर होगी और ये शहर के लोगों को चुकानी होगी. जबकि बंदी के दूध के लिए 60 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा. हालांकि बंदी के दूध पर अलग से सेवा शुल्क भी लगेगा. कहा जा रहा है कि इससे दूध बेचने वाले पशुपालकों को सीधे तौर पर फायदा होगा.

गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में चारे और पशु आहार की कीमतें बढ़ जाती है. क्योंकि उनकी कमी हो जाती है. इस वजह से पशुपालन करने की लागत बढ़ जाती है. यानी दूध उत्पादन करने में किसानों को अतिरिक्त पैसा लगाना पड़ता है. किसनों की समस्या को देखते हुए इंदौर दूध विक्रेता संघ ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है. संघ की ओर से कहा गया कि दूध के दामों में की गई ये बढ़ोत्तरी पूरी तरह से किसानों के हित में की गई है और इससे विक्रेताओं को नहीं बल्कि किसानों को फायदा होगा.

गर्मी में बढ़ाए जाते हैं दाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में दूध के दाम साल में दो बार बढ़ाए और घटाए जाते हैं. गर्मी के मौसम में जब पशु आहार महंगा हो जाता है और तब दूध का उत्पादन कम होता है तो कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. वहीं बारिश और सर्दियों के मौसम में जब चारे की उपलब्धता बढ़ जाती है तब दूध के उत्पादन में इजाफा होने के कारण इसमें गिरावट भी आती है. पिछले कई साल में भी यही ट्रेंड देखा गया है. जब गर्मियों में दाम बढ़ाए गए हैं और सर्दियों में दाम कम कर दिए गए हैं. इससे किसानों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता है और उन्हें फायदा भी मिलता है. वहीं दूध उत्पादन करने को लेकर किसान इससे खुश नजर आए हैं.

किसानों को मिलेगा फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 5 वर्षों में इंदौर में दूध की कीमतों में कई बार बदलाव किया गया है. पिछली बार मार्च 2024 में दूध कीमतों में प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं सितंबर के महीने में 2 प्रति लीटर कम कर दिया गया था. यानी किसानों को चार रुपए का फायदा मिला था तो वहीं जब सितंबर में कमी की गई तो सिर्फ दो रुपए की कमी की गई है. इससे उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. अब एक बार फिर से 2 रुपए दाम बढ़ा दिए गए हैं, तो किसानों को इसका सीधे तौर पर फायदा मिलने वाला है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

चारे की फसल उगाने का एक खास समय होता है, जोकि अलग-अलग चारे के लिए अलग-अलग है.
डेयरी

Fodder: मकचरी खिलाएं बढ़ेगा दूध उत्पादन, यहां पढ़ें खेती का सही तरीका

अगर मकचरी की खेती मक्का उगाने वाले क्षेत्रों में किया जाए तो...

डेयरी

NDRI को मिला ये खास पुरस्कार, डेयरी सेक्टर को कैसे आगे ले जा रहा संस्थान

डॉ. धीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान एक प्रमुख...