Home पोल्ट्री Egg Production: देसी मुर्गियों से हर रोज लें अंडे, फीड में ये खिलाएंगे तो मिलेगा शानदार रिजल्ट
पोल्ट्री

Egg Production: देसी मुर्गियों से हर रोज लें अंडे, फीड में ये खिलाएंगे तो मिलेगा शानदार रिजल्ट

egg production in india, Egg Rate, Egg Market, Egg Price, EGG PRICE FALL EGG BECOMES CHEAPER
अंडों की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. आमतौर पर एक मुर्गी साल भर में करीब 300 अंडे देती है. कुछ मुर्गियों की अंडा देने की क्षमता 250 से 280 के बीच भी होती है. वहीं मुर्गियों की कुछ नस्ल ऐसी भी हैं जो साल में 200 अंडे तक देती हैं, लेकिन जो मुर्गियां तकरीबन 300 तक अंडे देती हैं. आप उनसे सालाना 365 अंडे भी ले सकते हैं. यानी हर रोज आपको एक अंडा मुर्गियों से मिलेगा. इससे पोल्ट्री फार्मिंग में मुर्गियों को पालकर अंडे का कारोबार करने वालों को जबर्दस्त फायदा होगा और उनका मुनाफा कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगा. इसके लिए कुछ स्पेशल तरह की फीड आपको अपनी मुर्गियों को खिलानी होगी.

इससे पहले आपको यहां यह भी बताते चलें की एक से दो साल की उम्र वाली मुर्गियां सबसे ज्यादा अंडे देती हैं. 3 साल की उम्र में अंडे का उत्पादन कम हो जाता है. वहीं 8 साल की उम्र तक ज्यादा मुर्गियां अंडे देना बंद कर देती हैं. कहा जाता है कि पतझड़ और सर्दियों में मुर्गियां अंडे देना कम कर देती हैं. इसलिए उन्हें अच्छा पोषण देने की जरूरत होती है. ताकि अंडों का उत्पादन कम न हो. क्योंकि पोल्ट्री फार्मिंग का फायदा अंडों के उत्पादन पर भी काफी हद तक टिका होता है.

फीड के लिए हल्दी और गेहूं चोकर होता है कारगर
आपको बता दें कि मुर्गियों के अंडे के उत्पादन पर पोल्ट्री फार्म का भी असर पड़ता है. जबकि शिकारी की मौजूदगी में भी मुर्गियों की अंडे देने की क्षमता प्रभावित होती है. अगर आप जानना चाहते हैं कि कैसे अंडों का उत्पादन बढ़ाया जाए तो आइए यहां जानते हैं. मुर्गियों से ज्यादा अंडे लेने के लिए खास फार्मूले के साथ फीड तैयार करना होता है. स्पेशल फीड तैयार करने का फार्मूला कुछ यूं है कि दो चम्मच हल्दी पाउडर में गेहूं का दलिया यानी चोकर डाल दिया जाता है. अगर गेहूं का चोकर उपलब्ध नहीं है तो आप गेहूं का आटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद अंडों का छिलका भी इसमें मिलाएं.

सब्जी भी दें और रोशनी भी
अंडों का छिलका मिलाने के लिए आपको दो अंडों के छिलके लेने हैं और इसे छोटे-छोटे टुकड़े तब्दील कर देना है. हालांकि अंडों के छिलके अगर न हों तो भी आप इसे ऐसे ही इसके बिना भी बना सकते हैं. इसे पहले अच्छी तरह से मिक्स कर लें और उसके अंदर पानी डालकर अच्छी तरह से सान लें. इसे मुर्गियों को दे दें. हालांकि इस फार्मूले के साथ-साथ आपको मुर्गियों को कुछ और चीज भी देनी हैं. जिसमें सब्जी डाली जा सकती है और इसके अलावा मुर्गियों को रोशनी भरपूर देनी होती है. तभी वह अंडों का उत्पादन करेंगी नहीं तो अंडों का उत्पादन कम हो जाएगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुर्गियों के रहने की जगह को साफ-सुथरा रखना चाहिए.
पोल्ट्री

Poultry Farming: बढ़ते तापमान में मुर्गियों की ऐसे करें देखभाल

बीमार मुर्गी को क्वॉरेंटाइन कर देना चाहिए. यानी उसे अलग दड़बे में...

poultry farm
पोल्ट्री

Poultry Farming: इन मुर्गियों से कम फीड लागत में लिया जा सकता है बेहतर उत्पादन, पढ़ें डिटेल

पोल्ट्री किसानों द्वारा फेस की जाने वाली समस्याओं को समझना और उनका...

livestookanimalnews-poultry-cii-egg-
पोल्ट्री

Poultry Farming: पोल्ट्री फार्म से मच्छर-मक्खियों और चूहों को खत्म करने का क्या है सही तरीका

पोल्ट्री फार्म में रसायनिक तरीकों से भी मक्खी व मच्छरों की रोकथाम...

Vaccination reduces the use of antibiotics, hence reduce the AMR.
पोल्ट्री

Poultry Farming: अब एसी वाली गाड़ी में ले जाना होगा मुर्गा, पोल्ट्री कारोबारियों को जारी किया नोटिस

मुर्गे-मुर्गियों को साधारण गाड़ी पर ही लोड करते हैं, ऐसे में उनके...