नई दिल्ली. गर्मी के दिनों में मुर्गियों की फार्म के अंदर मौत होने लगती है. दरअसल, ज्यादातर फॉर्म में गर्मी के दिनों में एक समान्य तरह की दिक्कत देखने को मिलती है कि मुर्गियों को हीट स्ट्रोक हो जाता है. दरअसल ज्यादा गर्मी की वजह से इसका खतरा रहता है और पोल्ट्री फार्म में भारी संख्या में मृत्यु दर दिखाई देती है. जिसके नतीजे में पोल्ट्री फार्मर्स को बड़ा नुकसान हो जाता है. इस नुकसान से बचने का तरीका भी है. आईए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे गर्मी के दिनों में मुर्गियों में मृत्यु दर को रोका जा सकता है.
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि यह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि यह एक मैनेजमेंट का मसला है. अगर गर्मी के समय आप अपने फार्म में टेंपरेचर को मेंटेन नहीं कर पाते या टेंपरेचर 38 से 40 डिग्री के ऊपर चला जाता है तो वैसे में मुर्गियों में स्ट्रोक का खतरा रहता है.
इलेक्ट्रॉल पाउडर मुर्गियों को पिलाएं
इसके लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं. आप मुर्गियों को इलेक्ट्रॉल पाउडर पिलाते रहें. यानी मुर्गियों में इसका इस्तेमाल करते रहना चाहिए. फार्म में टेंपरेचर मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना चाहिए. इसके लिए बाजार से कोई भी इलेक्ट्रॉल पाउडर आपको खरीदना है. उसके बाद मुर्गियों को दे देना है. जिससे मुर्गी स्ट्रोक के खतरे से बच जाएंगी. अगर आप इलेक्ट्रॉल पाउडर नहीं खरीदना चाहते हैं तो इसे घर पर भी बना सकते हैं. घर में इलेक्ट्रॉल पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले एक लीटर ठंडा पानी लेना होगा. आप चाहें तो फ्रिज के पानी इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर उसके अंदर बर्फ भी मिला सकते हैं. एक पूरा नींबू का रस निचोड़ देना है और इसके अंदर एक चम्मच नमक और दो चम्मच चीनी डालनी है.
घर पर तैयार करें इलेक्ट्राल पाउडर
इसे तैयार करने के लिए नींबू को दो टुकड़ों में कर लें और उसका पूरा रस पानी में निचोड़ दें. उसके बाद एक चम्मच नमक को पानी पर डाल दें और फिर दो चम्मच चीनी को डालना है. इस तरह से 1 लीटर का फार्मूला तैयार हो जाएगा लेकिन इसमें आपको एक से लेकर डेढ़ लीटर पानी और मिलना होगा. इससे आपके पास ढाई लीटर इलेक्ट्रॉल पानी बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं अब जो पानी तैयार हो गया वो मुर्गियों को पीने के लिए देना है. इसमें इस बात का भी ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा पानी तैयार न करें. इतना ही पानी तैयार करें कि जितना मुर्गियां दो से ढाई घंटे के अंदर पी लेती हैं. बहुत ज्यादा पानी तैयार करने से पानी गर्म हो जाएगा और इसको पिलाने का कोई फायदा नहीं होगा.
Leave a comment