नई दिल्ली. मुर्गी पालन में कुछ देसी ब्रीड की मुर्गियां ऐसी हैं जो आपको डबल कमाई दे सकती हैं. आप इसको बहुत कम खर्चे में भी पाल सकते हैं. इसे बैकयार्ड पोल्ट्री के तौर पर भी कर सकते हैं. अगर आप रेगुलर किसान नहीं है तो भी आप इसे पाल सकते हैं. एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं, जैसे आप छात्र हैं तो आप ये पोल्ट्री कर सकते हैं. बेरोजगार युवा भी इस देसी मुर्गी का पालन कर सकते हैं. सुबह आधा घंटा और शाम को आधा घंटा का समय इन देसी मुर्गी पालन के लिए चाहिए. हम आपको बता रहे हैं कि वह कौन सी ब्रीड हैं जो आपको मुर्गी पालन में मुनाफा दे सकते हैं.
देसी मुर्गी पालन में अगर आपके पास बाजार का दान भी नहीं है तो भी आप इन पांच खास ब्रीड को पाल सकते हैं. हरे चारे पर भी इनको रखकर पाला जा सकता है. पहले बात करते हैं इन देसी मुर्गियों की पहली ब्रीड की, जो है ब्लैक आस्ट्रोलॉप, कई लोग इस प्रजाति की मुर्गी के बारे में नहीं जानते हैं. यह एक ऑस्ट्रेलिया की ब्रीड है. यह काले रंग का पक्षी होता है और इसकी स्किन चमकीली होती है, इस पक्षी की सबसे अच्छी खासियत है कि यह 1 साल में 350 तक अंडे दे सकता है. यह ब्रीड चिकन के उद्देश्य से भी काफी अच्छी होती है. उसका मेल बर्ड साढ़े तीन किलो तक का हो जाता है. इस मुर्गी की एक और खासियत है एक दिन में यह करीब 100 ग्राम दाना खाती है. अंडा उत्पादन में अच्छी है.
रोड आइलैंड रेड यह अमेरिका की ब्रेड है और भारत में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इसकी जो अंडा देने की क्षमता है वह 240 से 260 अंडे साल की है. जैसा कि इसका नाम है उसी तरीके से यह लाल कलर का पक्षी होता है. इसकी खासियत है कि यह भी 100 से 110 ग्राम दाना प्रतिदिन चुनता है. मुर्गी में अंडा उत्पादन और चिकन परपस से यह प्रजाति बहुत अच्छी है. इसकी इम्यूनिटी भी बहुत अच्छी होती है और इसमें बीमारी कम आती है.
सोनाली मुर्गी तीसरी सबसे अच्छी जो ब्रीड है वह है सोनाली मुर्गी. यह पश्चिम बंगाल बिहार और साउथ इंडिया में बहुत जानी जाती है. यह एक तरीके की जंगली बर्ड है और तैयार होने में 4 से 5 महीने लेती है. इसकी अंडे देने की क्षमता करीब 200 ऐग सालाना की होती है. पश्चिम बंगाल की तरफ इस बर्ड का चिकन बहुत पसंद किया जाता है. आप बहुत कम खर्चे पर इसको पाल सकते हैं.
कड़कनाथ चौथी ब्रीड है, वह है कड़कनाथ. ये मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला से निकली ब्रीड है. एमपी गवर्नमेंट ने ऐसे पूरे देश में फैलने के लिए प्रोत्साहन देना शुरू कर दिया है. सरकारी हेचरी से पूरे देश में धूम मचा रही है इसकी जो सबसे अच्छी विशेषता है वह चिकन और पर ऐग हाई प्रोटीन होता है और कोलेस्ट्रॉल कम होता है. एथलीट, आर्मी की तैयारी करने वाले युवा इसका सेवन करते हैं. इसमें फैट की मात्रा कम होती है.
देसी मुर्गी पालन में एक ब्रीड है एफएफजी, कुरोईलर यह सबसे पॉपुलर ब्रीड है, जो देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. यह हर आदमी की पहुंच में है. आपको हर जगह मिल जाएगा. आपको एक दिन का चूजा 20 से 25 रुपये का मिल जाता है. यह बस दाना बहुत ज्यादा खाता है, लेकिन जितना दाना खाता है, इसका वजन भी इसके हिसाब से बढ़ता है. मुर्गी के ऐग डेढ़ सौ के करीब सालाना होते हैं. ये ब्रीड आपकी इनकम को बढ़ा सकती हैं.
Leave a comment