नई दिल्ली. गर्मी के दिनों में मुर्गियों को मल्टीविटामिन जरूर देना चाहिए. इसके कई फायदे होते हैं. पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि जब ज्यादा गर्मी की वजह से मुर्गी हीट स्ट्रेस में आ जाती है और उस समय पर अगर आप मल्टी विटामिन मेडिसिन यानी विमरेल उसको देते हैं तो इस दवा में मौजूद विटामिन ए और विटामिन ई मुर्गियों को हीट स्ट्रोक से बचाने में मदद करती है. क्योकि मुर्गियों में गर्मी के दिनों में ज्यादा स्ट्रेस होने के रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कमजोर हो जाती है. इससे मुर्गियां जल्दी-जल्दी बीमार पड़ जाती हैं.
जिसकी वजह से मुर्गियों का अंडा उत्पादन पर कम हो जाता है और अगर मीट के लिए मुर्गों को पाला जाता है तो उनका वजन नहीं बढ़ता है. ऐसे में मल्टी विटामिन का रेगुलर इस्तेमाल करने से मुर्गियों को फायदा होता है. क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन डी, विटामिन ए, विटामिन ई और विटामिन बी मुर्गियों की इम्युनिटी पावर यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देते हैं.
अंडों की क्वालिटी में होता है सुधार
इसके अलावा गर्मी के दिनों में रेगुलर मल्टीविटामिन के इस्तेमाल से न्यूट्रिशन को सोखने की क्षमता मुर्गियों में बढ़ जाती है. यानी पोषक तत्वों को जो अवशोषण है, उसको इस दवा से बढ़ाया जा सकता है. दरसअल, गर्मी के समय मुर्गी में भूख कम हो जाती है और उनके साथ-साथ जो पोषक तत्वों का अवशोषण वह भी कम हो जाता है. जबकि मल्टी विटामिन दवा देने से मुर्गी ज्यादा दिन तक स्वस्थ रहती हैं और उसके साथ मुर्गियों में जो उत्पादन रेट है वह भी कम नहीं होता है. इस मेडिसिन का इस्तेमाल करने से मुर्गियों में अंडा प्रोडक्शन और अंडे की गुणवत्ता भी सुधार होता है. क्योंकि इसमें विटामिन डी होता जो कैल्शियम की आवश्यकता बढ़ाने में मदद करता है.
लंगाड़ाकर चलने वाली मुग्रियों को भी दें दवा
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि जब मुर्गियों में कैल्शियम या उसे सोखने की क्षमता बढ़ती है तब अंडा उत्पादन भी बढ़ जाता है. इसके साथ ही अंडों की क्वालिटी भी बहुत अच्छी हो जाती है. आपने देखा होाग कि अक्सर अंडों का छिलका बहुत कमजोर रहता है. उसको भी मजबूत करने में यह काम करता है. इसके अलावा मल्टीविटामिन मौजूद बी काम्पलेक्स जो नर्वस सिस्टम को सही से कार्य करने में मदद करता है. ये दवा उन मुर्गियों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है जो सही से चल नहीं पाती हैं और लंगड़ा के चलती हैं. या फिर किसी मुर्गी में अगर लकवा यानि पैरालाइसिस की प्रॉब्लम है तो उस मुर्गी को मल्टीविटामिन दवा देना बहुत जरूरी होता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो मल्टीविटामिन दवा का हर तरह से मुर्गियों को फायदा ही फायदा है.
Leave a comment