नई दिल्ली. किसी भी काम में फायदा कमाने के लिए बेहद ही जरूरी है कि उस काम की लागत को कम कर दिया जाए. अगर लागत कम हो जाती है तो फिर मुनाफा अपने आप हो सकता है. पोल्ट्री फार्मिंग के काम में आप फीड की लागत को काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. फीड की लागत को कम करने के लिए जरूरी है कि आप अपने घर पर ही मुर्गियों का फीड तैयार कर लें लेकिन अगर आप मुर्गियों का फीड करने के झंझट में नहीं पड़ता चाहते हैं तो एक दूसरा तरीका अपनाकर मुर्गियों का फीड तैयार कर सकते हैं और इसकी लागत भी कम कर सकते हैं.
आपको यहां बताते चलें कि मुर्गी पालन में तकरीबन 70 फीसद तक लागत फीड पर ही आती है. इसलिए हमेशा ही पोल्ट्री एक्सपर्ट फीड की लागत को कम करने की सलाह देते हैं लेकिन फीड की लागत को कम करने का कतई ये मतलब नहीं है कि अच्छी क्वालिटी को फीड मुर्गियों को न दिया जाए. जिससे उनकी ग्रोथ पर असर पड़े.
फीड तैयार करने का तरीका यहां पढ़ें
आप मुर्गियों को अगर अच्छी क्वालिटी का फीड खिलाना चाहते हैं और चाहते हैं कि इससे ग्रोथ भी अच्छी हो तो इसके लिए आप मक्का ले लें और इसे बाजार से पिसवा लें. इसमें इस बात का ध्यान रखें कि मुर्गियां के हिसाब से इसे मोटा या महीन पिसवाना है. इसके अलावा आप जो भी फीड मुर्गियों खिलाते हैं. मान लीजिए स्टार्टर फीड लेते हैं या ग्रोवर फीड लेते हैं उसे भी खरीदें. फीड तैयार करने के लिए आप स्टार्टर फीड 60 फीसद इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें 40 परसेंट तक मक्का का इस्तेमाल करें. इस तरीके से आपका किफायती पोल्ट्री फीड तैयार हो जाएगा. जिससे मुर्गियों की ग्रोथ भी अच्छी रहेगी और आपको फायदा भी मिलेगा.
फीड के साथ खिलाएं मल्टीविटामिन
क्योंकि आपने 40 फीसद मक्का का इस्तेमाल करके बाजार से महंगी मिलने वाले फीड के दाम में 40 फीसदी की कटौती कर दी है. हालांकि सिर्फ इतने से ही फीड तैयार नहीं होगा. इसके लिए आपको राइस ऑयल भी डेढ़ लीटर इस्तेमाल करना होगा. इसी तरीके से आपकी मुर्गियां जिस भी आयु में हों, आप उनको प्री स्टार्टर, स्टार्टर और ग्रोवर फीड खिला सकते हैं. जिससे मुर्गियों की ग्रोथ भी अच्छी होगी और वो अच्छा प्रोडक्शन करेंगी. इससे पोल्ट्री की लागत में कमी आएगी और आपको फायदा मिलेगा. हालांकि आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि इस तरह के फीड को खिलाने के साथ-साथ आपको हफ्ते में तीन बार मुर्गियों को मल्टीविटामिन भी जरूर देना है.
Leave a comment