Home पोल्ट्री Poultry: Bird flu से जुड़ी है ये अहम जानकारी, जो आपके पक्षियों को रख सकती है सुरक्षित
पोल्ट्री

Poultry: Bird flu से जुड़ी है ये अहम जानकारी, जो आपके पक्षियों को रख सकती है सुरक्षित

bird flu, poultry, livestock animal news
पोल्ट्री फार्म का प्रतीकात्मक फोटो. livestock animal news

नई दिल्ली. बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और पशुपालन ज्ञान पशुपालक कल्याण की ओर से बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा ) के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी पोल्ट्री फार्मर के लिए जारी की गई है, जो उनके बेहद आवश्यक है. सरकार द्वारा जारी की गई इस गाइडलाइन का अगर पोल्ट्री फार्मर पालन करेंगे तो अपने पक्षियों को इस खतरनाक बीमारी से बचा सकते हैं. आइए क्या है वो जानकारी जो पोल्ट्री फार्मर के लिए जरूरी है.

जानिए इस खतरनाक बीमारी के दुष्परिणाम
—यह वायरस जनित पक्षियों की बीमारी है जो मुख्यतः जंगली जलीय पक्षियों में स्वाभाविक रूप से होते हैं.
—बर्ड फ्लू मुख्यतः मुर्गियों का बड़ा ही संक्रामक रोग है. संक्रमित पक्षी के संपर्क में आने से यह संक्रमण मनुष्यों तक में फैल सकता है. यह अत्यन्त संक्रामक वायरस जनित रोग है, जिसके कारण मुर्गी पालन व्यवसाय को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
—मनुष्य खासकर बच्चे, अगर बीमार पक्षी की (म्यूकस) बीट और पंखों के संपर्क में आ जाएं तो उनमें संक्रमण फैल सकता है.
—मनुष्यों में बर्ड फ्लू के लक्षण साधारण फ्लू से मिलते-जुलते हैं. जैसे कि सॉस लेने में तकलीफ, तेज बुखार, जुकाम और नाक बहना, ऐसी शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र को तुरंत इसकी सूचना दें.
—सामान्यतः बर्ड फ्लू का वायरस 70°C तापमान पर नष्ट हो जाता है.
—किसी स्थान पर बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि होने पर भी अंडे व चिकन 70°C तापमान पर पकाकर खाने में कोई नुकसान नहीं हैं.

डरें नहीं, इस तरह की सावधानियां बरतें
—बीमार मुर्गियों के संपर्क में न आएं. दस्ताने या किसी भी अन्य सुरक्षा साधन का इस्तेमाल करें.
—बीमार पक्षियों के पंख, श्लेष्मा (म्यूकस) और बीट को न छुएं.
—छुए जाने की स्थिति में साबुन से तुरंत अच्छे तरीके से हाथ धोयें. -मुर्गियों को बाड़े में रखें. संक्रमित पक्षियों को मारकर उनका सुरक्षित निपटान करें.
—बीमार अथवा मरे हुए पक्षी की सूचना निकटतम पशु चिकित्सालय को तुरंत दें. ऐसा करना जन स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है.

मुर्गे-मुर्गियों के संक्रामक रोगों से बचाव के लिए कुछ उपाय
पक्षियों को रानीखेत गम्बोरो और बर्ड फ्लू, जैसी कई बीमारियां हो सकती हैं. ये बीमारियां एक पक्षी से दुसरी पक्षी में व दूषित पानी से अथवा प्रभावित पक्षी के मल-मूत्र, पंखों आदि के जरिये पूरे झुंड को तेजी से प्रभावित कर सकती है. मुर्गी पालन से जुड़े होने के नाते आप अच्छी तरह जानते हैं कि अपने पक्षियों को इन बीमारियों से बचाना कितना महत्वपूर्ण है. आइए अपने पक्षियों के साथ-साथ अपने बचाव के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाएं.

1.बाड़े में सुरक्षित रखें: अपने पक्षियों को बाड़े में रखिये, केवल आपकी पोल्ट्री फार्म की देखभाल करने वालों को ही पक्षियों के पास जाना चाहिए. अनावश्यक लोगों को बाड़े में प्रवेश न करने दें. अपने मुर्गे-मुर्गी को दूसरे पक्षियों/पशुओं के संपर्क में न आने दें. दो प्रजातियों के पक्षियों को एक ही बाड़े में न रखें.
2.साफ-सफाई रखें: पक्षियों के बाड़े में और उसके आसपास साफ-सफाई बहुत जरूरी है. इस प्रकार जीवाणु और विषाणुओं से बचा जा सकता है, पक्षियों के बाड़ों को साफ-सुथरा रखें. अपने पौल्ट्री फार्म/बाड़े को नियमित रूप से चूने अथवा कीटाणुनाशक दवाओं को छिड़काव कर संक्रमण मुक्त करते रहें.
3.आहार एवं पेयजल व्यवस्था: पक्षियों को स्वस्छ एवं शीतल पेयजल और संतुलित आहार दें. पक्षियों का भोजन एवं पेयजल रोजाना बदलें व पेयजल और भोजन के बर्तनों की नियमित साफ-सफाई करें.
4.अपने पोल्ट्री फार्म में बीमारियों को प्रवेश करने से रोकें: अपने आपको और बाजार या अन्य फार्मों में अन्य पक्षियों के संपर्क में आने वाली हर चीज की साफ-सफाई रखें. नए पक्षी को कम-से-कम 30 दिनों तक अपने स्वस्थ पक्षियों से दूर रखें. कपड़ों और जूतों को धोएं तथा संक्रमण मुक्त करें.
5.बाहरी मजदूरों और वाहनों को फार्म में प्रवेश न दें: बीमारी को फैलने से रोकने या बचाव के लिए पौल्ट्री के संपर्क में आने से पहले और बाद में अपने हाथ धो लें. यदि आप अन्य फार्मों से उपकरण या पक्षी लेते हैं तो अपने स्वस्थ पक्षियों के संपर्क में आने से पहले भली भांति उनकी सफाई करें और संक्रमण मुक्त करें.अनावश्यक लोगों व अन्य फार्म पर कार्यरत मजदूरों एवं वाहनों को अपने फार्म पर प्रवेश न दें।
6.इन लक्षणों को पहचानें : अपने पक्षियों पर नजर रखें, यदि पक्षियों की आंख, गर्दन और सिर के आस-पास सूजन है और आँखों से रिसाव हो रहा है, कलनी और टांगों में नीलापन आ रहा है, अचानक कमजोरी, पंख गिरना बढ़ रहा है और पक्षियों की हरकत में कमी आ रही है, पक्षी आहार कम ले रहे हैं व अंडे भी कम दे रहे हैं और असामान्य रूप से अधिक पक्षी मर रहे हैं, तो यह सब खतरे के संकेत हैं. यदि पक्षियों में ऐसे असामन्य लक्षण दिखाई देते है तो इसे छुपायें नहीं क्योंकि यह आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है. 7.बीमार पक्षी की सूचना: अपने पक्षियों की हर असामान्य बीमारी अथवा मौत की सूचना निकटतम पशु चिकित्सालय को तत्काल दें.

अधिक जानकारी के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क
मुर्गी पालक इस संबंध में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो बिहार के पटना स्थित पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0612-2226049 पर संपर्क कर सकते हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
पोल्ट्री

Egg Production: क्या आप जानते हैं मुर्गी सुबह किस वक्त देती है अंडा, पहले करती है ये काम

मुर्गियों के अंडा देने को लेकर पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि...