Home पोल्ट्री PFI: देश में होगा ओमेगा 3 फैटी एसिड अंडों का उत्पादन, बच्चों के विकास के लिए बनेगा बेहतरीन सोर्स
पोल्ट्री

PFI: देश में होगा ओमेगा 3 फैटी एसिड अंडों का उत्पादन, बच्चों के विकास के लिए बनेगा बेहतरीन सोर्स

poultry federation of india

नई दिल्ली. देशभर में पोल्ट्री फार्मिंग और पोल्ट्री प्रोडक्ट को बढ़ावा देने और इसमें आ रही तमाम रुकावटों का हल ढूंढने के लिए देशभर के तमाम पोल्ट्री एक्सपर्ट 27 और 28 दिसंबर को एक मंच पर आए. पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) की सालाना बैठक यानि एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग में आए एक्सपर्ट ने अपने विचार रखे. जहां सभी ने पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े तमाम कारोबारी से सीधे संवाद किया और पोल्ट्री सेक्टर को कैसे ग्रो किया जाए, पोल्ट्री सेक्टर में अंडे और चिकन का कारोबार कैसे आगे ले जाया जाए समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी.

सालाना बैठक में एक ओएमयू साइन किया गया है. इस ओएमयू के जरिये मुर्गियों के वेस्ट से ही एक ऐसा फीड तैयार किया जाएगा, जिसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है. इस फीड को खाने के बाद मुर्गियां ओमेगा 3 फैटी एसिड की मात्रा से भरपूर अंडे उत्पादित करेंगी. जो बच्चों की हैल्थ के लिए बहुत मुफीद साबित होंगे. आपको बता दें कि इस दौरान हरियाणा महेंद्रगढ़ के आरपीएस कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंसेज को भारत का अग्रणी निजी कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंसेज घोषित किया गया है.

अफवाहों को रोकने के लिए करेंगे काम
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रनपाल ढांडा का कहना है कि हम चिकन अंडा और प्रोटीन के प्रमोशन के लिए एक कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोशल मीडिया टीम भी तैयार है. देशभर में पत्रकारों के साथ बातचीत करके भी इसको बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चिकन और अंडे को लेकर अक्सर अफवाहे फैलाई जाती हैं. इन अफवाहों को रोकने के लिए भी हम तैयार हैं. हम अफवाहों का काउंटर करेंगे और अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे.

चिकन और प्रोटीन की खपत को बढ़ाएंगे
पोल्ट्री इंडिया आईपीईएमए के उदय सिंह ब्यान ने बताया इस एनुएल मीटिंग की तारीफ की और कहा कि ये इवेंट नहीं है यह फेस्टिवल है. जिसमें किसानों को तमाम जरूरी जानकारी एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है. तमाम इंडस्ट्री के लोगों से मिलने का इसमें मौका मिलता है. यह प्लेटफॉर्म सेक्टर को आगे ले जाने में सपोर्ट करता है. यह संगठन मुनाफा नहीं कमाता है अलबत्ता मुनाफा लेकर इंडस्ट्री को रिटर्न कर देते है. उन्होंने कहा कि चिकन और प्रोटीन की खपत को बढ़ावा देने के लिए पोल्ट्री इंडिया अपनी पूंजी लगाता है. आगे हम नेगेटिव चीजों को रोकने के लिए भी काम करेंगे.

बच्चों का विकास करेगा ओमेगा 3 अंडा
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के एडवाइजर विजय सरदाना ने कहा कि हम हर दिन ये बातें करते हैं कि कॉस्ट आफ प्रोडक्शन को कैसे कम किया जाए, लेकिन हम सभी एक जैसे प्रोडक्ट को बनाते हैं. जबकि दुनियाभर में पोल्ट्री को लेकर बहुत रिसर्च हो रही है. अगर हम कस्टमर की जरूरत को ध्यान में लेकर काम करते हैं तो इसका फायदा भी में मिलता है. पोल्ट्री में बहुत कुछ वेस्ट निकलता है, उसे वेस्ट को प्रोडक्शन करने में भी हम लोगों का खर्चा होता है लेकिन हम उससे वैल्यू जनरेट नहीं कर पाते हैं. आज हमने जो ओएमयू साइन किया है उसमें दोनों फायदे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत सी मल्टीनेशनल कंपनी बच्चों के लिए इंपैक्ट फूड बनती हैं. उसके अंदर डीएचए डालती हैं. ये जो डीएचए होता है ये ब्रेन सेल्स को डेवलपमेंट करने में हेल्पफुल है. जबकि बहुत प्रीमियम प्रोडक्ट है. जबकि हम हंड्रेड परसेंट डीएचए इंपोर्ट करते हैं. जबकि मुर्गी के वेस्ट में ओमेगा 3 फैटी एसिड की मात्रा काफी ज्यादा होती है. इससे फीड बनाकर मुर्गियों को दिया जाए तो उससे हमें ओमेगा 3 फैटी एसिड वाला अंडा हासिल होगा. जिसे बेचकर हम मोटी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि ये बच्चों के ब्रेन के विकास के लिए बहुत अच्छा है.

जनता को प्रोटीन के लिए जागरुक कर रहे हैं
PFI के सेक्रटरी रविंद्र संधू ने कहा कि पोल्ट्री में पिछले कुछ समय से भारी दिक्कते हैं. जिसका फार्मर को सामना करना पड़ रहा है. फीड को लेकर हर साल फार्मर्स को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. हमने जीएम मक्का इंपोर्ट करने की सरकार से परमिशन मांगी है अगर मक्का इंपोर्ट हो जाती है इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि हरियाणा में तीन-चार बड़ी कंपनियों से मीटिंग की एक प्रोग्राम किसानों के साथ चलाया गया है. जिसमें किसानों को मक्का बोने के लिए तैयार किया है, ताकि किसान मक्का बोएं. कहा कि पोल्ट्री चिकन को बढ़ावा देने के लिए हमने काफी काम किया है. दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके आम जनता को प्रोटीन के बारे में जागरूक करने की कोशिश की गई है. पोल्ट्री से ही प्रोटीन मिलता है. जिसकी आम जनता को जानकारी नहीं है. उसको बढ़ावा देने के लिए काम किया गया. इसको लेकर एक सोशल मीडिया टीम लगाई है जो इस पर काम कर रही है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

poultry farm
पोल्ट्री

Poultry Farming: 1 से लेकर 30 दिनों तक चूजों को खिलाएं कौन सा फीड, जानें यहां

10-20 मुर्गी से ही मुर्गी पालन का काम शुरू कर रहे हैं...

रोगी पक्षियों के पंख बिखरे-बिखरे व लटके रहते हैं और कॉम्ब पर पीलापन नजर आता है.
पोल्ट्री

Poultry Farming News: बारिश में मुर्गी पालन के दौरान आती है ये दिक्कतें, जानें परेशानियों का उपाय भी

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार के एक्सपर्ट की मानें तो...