नई दिल्ली. हर पशुपालक की कोशिश होती है कि उसका पशु ज्यादा से ज्यादा दूध दे. ताकि उसे डेयरी व्यवसाय में अच्छा खासा फायदा मिल सके. अगर पशु दूध उत्पादन नहीं करता है तो इससे डेयरी फार्मिंग में पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ता है. पशुओं को रखने का खर्च बढ़ जाता है, जिस वजह से डेयरी फार्मिंग का कारोबार घाटे में चला जाता है. इसके कारण बहुत से पशुपालक पशुपालन करना ही बंद कर देते हैं. हालांकि ऐसे कई तरीके हैं, जिन्हें आजमाकर दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है और डेयरी फार्मिंग में मुनाफा कमाया जा सकता है.
जान लें कि कई देशी तरीकों को भी अपनाकर आप पशुओं से उनकी क्षमता के मुताबिक या उसे ज्यादा दूध ले सकते हैं. जिससे डेयरी फार्मिंग में आपको ज्यादा फायदा मिलने लगेगा, लेकिन हमेशा ही एक्सपर्ट से सलाह पर ही कोई तरीका को अपनाना बेहतर होता है. आप चाहें तो एनिमल एक्सपर्ट से बातचीत कर सकते हैं. यहां हम आपको बच्चा देने के बाद गाय-भैंस का दूध बढ़ाने का देसी फार्मूला बताने जा रहे हैं, जो एक्सपर्ट द्वारा बताया गया है. लिए इसके बारे में आइए जानते हैं.
इन चीजों को मिलाकर तैयार करें स्पेशल खुराक
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि अक्सर ऐसा होता है कि पशु जब बच्चा देता है तो वह दूध नहीं देता है, या कम कर देता है. कई बार तो अपनी क्षमता के मुताबिक दूध नहीं बढ़ाता है. इससे पशुपालक परेशान हो जाते हैं, लेकिन इसमें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. पशुओं का दूध बढ़ाया जा सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक पशुओं को मीठा सोडा, हलाम, अदरक, सौंफ, मेथी, सोया, अजवाइन, तारामीरा, गुड़ और थोड़ा पानी मिलकर मिश्रण तैयार करना चाहिए. बच्चा देने वाले पशु को इसको दे दें, इसकेे बाद पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करेगा. जिससे पशुपालकों को फायदा होगा.
क्या है बनाने और देने का तरीका
स्पेशल मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको 50 ग्राम मीठा सोडा लेना होगा. इसमें 50 ग्राम हलाम को मिला दें. वहीं 50 ग्राम अदरक भी आपको इसमें मिलानी है. 50 ग्राम सौंफ, 50 ग्राम सोया, 200 ग्राम मेथी दाना, 50 ग्राम अजवाइन और 200 ग्राम तारामीरा भी डाल दें. इन सभी का पाउडर बना दें. फिर इसमें गुड़ और थोड़ा सा पानी डाल दें. गुड़ की मात्रा 300 ग्राम होनी चाहिए. इन सब चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें और पशुओं को दे दें. बता दें कि यह खुराक एक दिन की है. चार दिनों तक इसे खिलाने पर पशुओं को फायदा होगा और पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करेगा.
Leave a comment