Home पशुपालन Animal Husbandry: इन 11 प्वाइंट्स में पढ़ें गाय-भैंस की ब्रीडिंग के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं
पशुपालन

Animal Husbandry: इन 11 प्वाइंट्स में पढ़ें गाय-भैंस की ब्रीडिंग के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं

milk production
गाय-भैंस की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पशुपालन में गाय हो या फिर भैंस उसकी ब्रीडिंग बहुत अहम है. इसलिए हर किसान को इन दोनों पशुओं की ​ब्रीडिंग की पूरी जानकारी होनी चाहिए. ताकि किसी भी तरह से इसका असर प्रोडक्शन पर न पड़े. एक्सपर्ट का कहना है कि पशुओं का ख्याल प्रजनन पीरियड में ज्यादा करना चाहिए. गाय और भैंसो का सबसे ज्यादा ब्याने का समय अगस्त-सितंबर ही रहता है. जबकि अभी अगस्त का महीना चल रहा है और सितंबर का शुरू होने वाला है. इसलिए इस महीने में कुछ ऐसी बातें, जिनका जानना पशुपालकों के लिए बेहद ही अहम है.

एक्सपर्ट का कहना है कि हमेशा इस बात का ध्यान दें कि अगर गाभिन पशु दूध दे रहा हो तो गर्भावस्था के 7वें महीने में उससे दूध लेना बंद कर दें. वहीं नमक 30 ग्राम गाभिन पशु को पीने के लिए 75-80 लीटर प्रतिदिन स्वच्छ व ताजा पानी देना बेहद जरूरी होता है. वहीं पशुओं के ब्याने के 4–5 दिन पहले उसे अन्य पशुओं से अलग दूसरे स्थान पर बांध देना चाहिए. वहीं इस बात का भी ख्याल रखें कि स्थान स्वच्छ, हवादार व रोशनी वाला होना चाहिए. इसके अलावा नीचे 11 प्वाइंट्स में जानते हैं क्या करना है क्या नहीं.

  1. सामान्य स्थिति एक देशी गाय लगभग दो वर्षों, देशी भैस लगभग तीन वर्षों तथा संकर गाय 15-18 माह में प्रजनन योग्य हो जाती है.
  2. पहली बार गर्मी आने पर गाय/भैंसों में 1-2 गर्मी छोड़कर गर्भित कराना चाहिए.
  3. हमारे देश में भैंस का गर्भधारण मौसमी होता है इसलिए इन्हें ज्यादातर बरसात के मौसम में गर्भित कराना ज्यादा उचित होता है.
  4. आमतौर पर गाय / भैंस हर 21वें (19-23) दिन गर्मी में आती हैं.
  5. गाय/भैंस को गर्मित कराने का सही समय गर्मी की मध्य अवस्था से लेकर गर्मी के देर की अवस्था (12-18 घंटे) होती है. इसलिए यदि गाय / भैंस शाम में गर्म होती है तो सुबह में गर्भित कराना चाहिए और यदि सुबह गर्म होती है तो शाम में गर्भित कराना चाहिए.
  6. गाय/भैंस को कृत्रिम गर्भाधान विधि से गर्मित कराना अधिक फायदेमंद होता है.
  7. प्राकृतिक रूप से गर्भाधान कराने की स्थिति में अच्छे नस्ल एवं स्वस्थ सांड / भैंसा का चुनाव करना चाहिए.
  8. एक बछड़ा से दूसरे बछड़ा के जन्म के बीच 12-13 महीने का अंतराल उत्तम होता है. आमतौर पर बच्चा देने के लगभग तीन माह बाद गर्भाधान कराना उचित होता है.
  9. गर्म गाय/भैंस को पानी से नहलाने के बाद गर्मित कराना चाहिए तथा गर्भित कराने के पश्चात् पुनः नहलाने से अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं.
  10. पशु समय से गर्भित हो इसके लिए आवश्यक है कि उसे पौष्टिक संतुलित पशुआहार तथा खनिज मिश्रण एवं नमक दिया जाए. समय-समय पर पशु चिकित्सक की सलाह से कृमिनाशक दवा का प्रयोग आवश्यक है.
  11. गाय में गर्भाधान अवस्था लगभग 280 दिन तथा भैंस में लगभग 310 दिन का होता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कंकरेज नस्ल के मवेशी तथा जाफराबादी, नीली रावी, पंढरपुरी और बन्नी नस्ल की भैंसों को शामिल किया गया है. इसमें रोग मुक्त हाई जेनेटिक वाले सांडों को पंजाब सहित देश भर के वीर्य केंद्रों को उपलब्ध कराया जाता है.
पशुपालन

Animal husbandry: AI और सेक्स सॉर्टेड सीमन समेत इन 8 कामों से आसान हो गया पशुपालन, बढ़ा दूध

किसानों के दरवाजे पर अच्छी कृत्रिम गर्भाधान सेवाएं देने के लिए ट्रेनिंग...

CIRB will double the meat production in buffaloes, know what is the research on which work is going on. livestockanimalnews animal Husbandry
पशुपालन

Animal News: आपके पशुओं को इस खतरनाक बीमारी का खतरा, जानें बचाव का क्या है तरीका

इसलिए बेहतर है कि इसकी रोकथाम के तरीके के बारे में भी...