Home डेयरी Dairy: इस डेयरी प्लांट में हर रोज बनेगा 30 टन पनीर और 45 टन मट्ठा पाउडर, जानें कहां बन रहा है
डेयरी

Dairy: इस डेयरी प्लांट में हर रोज बनेगा 30 टन पनीर और 45 टन मट्ठा पाउडर, जानें कहां बन रहा है

sabar dairy plant
प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. साबरकांठा जिले के गलौढ़ में साबर डेरी प्लांट के निकट 600 करोड़ की लागत निर्मित होने वाले 30 मैट्रिक क्षमता वाला चीज प्लांट है. यहां एक और प्लांट का उ्दघाटन किया गया है. जिसके चलते अब हर रोज 30 तक पनीर और 45 टन मट्ठा पाउडर तैयार किया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमूल स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान इसने यूनिट का उद्घाटन किया है. अब गुजरात के लोगों को बेहतरीन क्वालिटी का पनीर और मट्ठा उपलब्ध हो सकेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मंत्री पुरषोत्तम रूपाला मौजूद रहे.

बहुत ही आधुनिक है ये प्लांट
गौरतलब है कि 45 मीट्रिक टन मट्ठा पाउडर और अन्य मूल्य वर्धित उत्पादों का उत्पादन करने की सुविधा के साथ साबरकांठा मिल्क यूनियन का 30 मीट्रिक टन पनीर संयंत्र अत्याधुनिक आधुनिक संयंत्रों में से एक है. इस प्लांट की आधारशिला भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही रखी गई थी. यह प्लांट भारत सरकार की डीआईडीएफ योजना के तहत कुल 600 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है. जबकि एनडीडीबी इस प्रयास में भी भागीदार है और उसने इस संयंत्र का निर्माण किया है. वहीं भारत सरकार से ब्याज सहायता के साथ 480 करोड़ रुपये की मदद की है.

साबर डेयरी से जुड़े हैं लाखों पशुपालक
प्रधानमंत्री ने इसके अलावा साबरकांठा दुग्ध संघ का अत्याधुनिक 30 एमटीपीडी आधुनिक पनीर संयंत्र और 45 एमटीपीडी मट्ठा पाउडर विनिर्माण संयंत्र, कैरा दुग्ध संघ का स्वचालित यूएचटी प्लांट, कच्छ दुग्ध संघ का स्वचालित आइसक्रीम प्लांट, भरूच दुग्ध संघ का डेयरी प्रसंस्करण संयंत्र, नवी मुंबई, राजकोट दुग्ध संघ की डेयरी विकास परियोजना की भी शुरुआत की. बताते चलें कि साबर डेयरी यहां 58 साल से चल रही है. साल वर्ष 2001-02 में डेयरी के साथ 2,50,000 पशुपालक जुड़े हुए जबकि अब ये संख्या 3,85,000 तक पहुंच गई है. इस डेयरी का वार्षिक टर्नओवर वर्ष 2001-02 में 351 करोड़ रुपए था लेकिन अब 6805 करोड़ रुपये हो गया है. हाल में यहां दैनिक 33 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया जाता है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

हरे चारे के अंदर कई पौष्टिक गुण होते हैं. जिससे उत्पादन को बनाए रखने में मदद मिलती है.
डेयरी

Green Fodder: पशुओं को पौष्टिक चारा के लिए लगाएं ये फसल, मिलेगा भरपूर दूध उत्पादन

पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 सेमी रखनी चाहिए. मिलवां खेती में...

The revised NPDD will give an impetus to the dairy sector by creating infrastructure for milk procurement
डेयरी

Milk: दो दूध संघ को सरकार ने दिए 8 करोड़ रुपए, बिक्री पर 6 रुपए तक बोनस देने की पहल भी की

सीएम ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से प्रदेश में दूध...