नई दिल्ली. पशुपालन में ऐसे कई जरूरी काम हैं, जिनका जानना हर पशुपालन के लिए बेहद ही जरूरी होता है. मसलन सरसों के तेल की ही बात ले ली जाए तो पशुपालन में सरसों के तेल की बड़ी अहमियत है. सरसों के तेल देने से जहां पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ जाता है तो वहीं उन्हें कई तरह की समस्याओं से निजात मिल जाती है. हालांकि सरसों का तेल किस तरह दिया जाए और कितनी मात्रा में दिया जाए या एक अहम चीज है. जिसकी जानकारी होना हर पशुपालक के लिए जरूरी है. तभी इसका फायदा होता है. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि सरसों का तेल पशुओं के लिए हर तरह से फायदेमंद होता है.
एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो सरसों का तेल देने से पशुओं का दूध उत्पादन तेजी से बढ़ता है फैट भी बढ़ता है. जबकि उन्हें कई तरह की परेशानियां मसलन, अफरा जैसी दिक्कतों में भी आराम मिलता है. सरसों का तेल देने से पशुओं को इस तरह की समस्याएं नहीं होती हैं. क्योंकि इसके अंदर कई चमत्कारी गुण होते हैं, जो पशुओं को फायदा पहुंचाते हैं. हालांकि इसकी जानकारी अक्सर पशुपालकों को नहीं होती है. सरसों का तेल देने की सही मात्रा, सही समय और सही तरीका पता होना बेहद जरूरी है.
सरसों के तेल के फायदों के बारे में पढ़ें यहां
सरसों के तेल में ओमेगा 3, ओमेगा 6 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण होते हैं. इसके अलावा सरसों के तेल में प्रोटीन विटामिन मिनरल्स भी होते हैं.
इतना ही नहीं सरसों के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण भी होते हैं. जिसे देना हर तरह से पशुओं के लिए फायदेमंद होता है.
एक्सपर्ट की मानें तो यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसलिए पशुओं को सरसों का तेल जरूर देना चाहिए. इससे पशुओं का दूध भी बढ़ता है और फैट भी.
सरसों का तेल देने से पशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है. बीमारियों से लड़ने में उसे मदद मिलती है.
सरसों के तेल से पशु हैल्दी भी हो जाता है और उनकी भूख भी बढ़ती है. उन्हें जो भी चारा—पानी दिया जाता है वह उनके शरीर में अच्छे से लगता है.
अगर एक पशु को सरसों का तेल देने की बात की जाए तो 100 ग्राम प्रतिदिन सरसों का तेल दिया जा सकता है और 20 दिनों तक इसे देना चाहिए.
लगातार 20 दिन से ज्यादा सरसों का तेल न दें. इससे कुछ दिक्कतें भी हो सकती हैं. इसलिए इसे सिर्फ 20 दिनों तक देना चाहिए.
पशु का बॉडी वेट ज्यादा है तो आपको पशु को 200 ग्राम सरसों का तेल देना चाहिए. हालांकि तब आपको सिर्फ 200 ग्राम सरसों का तेल सिर्फ 10 दिन के लिए देना चाहिए.
सरसों का तेल देने का फायदा यह भी है कि अगर पशु में अफरा की समस्या होती है यह पेट फूला है तो 300 ग्राम सरसों का तेल दिया जा सकता है. इससे पशु को राहत मिलेगी.
Leave a comment