नई दिल्ली. पशुपालक भाइयों अगर आपकी गाय-भैंस दूध का उत्पादन कम कर रही है तो इसका मतलब ये है कि आपको डेयरी फार्मिंग में नुकसान होने लगेगा. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप जान लें कि किस तरह से आपका पशु दूध का उत्पादन अपनी क्षमता के मुताबिक करे. अगर आपके पशु का दूध घट गया है या दूध नहीं बढ़ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको यहां एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं. जिससे 15 से 20 दिनों के अंदर ही पशु अपनी क्षमता के मुताबिक दूध देने लगेगा. या फिर उससे ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगेगा.
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे पशु पालन में दूध का उत्पादन बढ़ाया जाए तो यहां हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं. पशु का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए गुड़ बेहद ही जरूरी चीज है. आप गुड़ के साथ एक और चीज मिलाकर पशु को 10 से 15 दिनों के लिए खिलाएंगे तो इसके चमत्कारी फायदे होंगे और पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगेगा.
ऐसे बढ़ाएं पशुओं का दूध उत्पादन
पशुपालन में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए और बताया जाने वाला तरीका अपनाने से पहले पशुओं के डीवार्मिंग जरूर करवा लेनी चाहिए. इसे पशुओं को फायदा मिलता है.
डीवार्मिंग कराने के बाद आप पशु को 500 ग्राम गुड़ दें. इसके लिए आप 500 ग्राम गुड़ लें और इस बात का ध्यान रखें कि गुड़ पशु के वजन के मुताबिक देने का ज्यादा फायदा है.
अगर आपका पशु 200 किलो से 300 किलो का है तो आप 200 से 300 ग्राम गुड़ दे सकते हैं. जबकि 500 किलो का पशु है तो आपको आधा किलो गुड़ लेना है.
गुड़ की बात की जाए तो इसमें मिनरल्स, विटामिंस, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम और कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं जो पशुओं के लिए बेहद जरूरी है.
गुड़ के साथ पशु को 250 ग्राम पीली शतावर एक देना चाहिए. यह एक दिन की खुराक है जो की 125 ग्राम सुबह और 150 ग्राम शाम को दी जा सकती है.
1 दिन की खुराक के तौर पर आप पशु को यह दोनों मिश्रण ढाई सौ ग्राम सुबह और 250 ग्राम शाम में दे सकते हैं.
पशुओं को पीली शतावर को देने के लिए इसे काटकर पाउडर बना लें. फिर गुड़ के साथ इसे दलिया वगैरह में मिलाकर दे दें.
इस मिश्रण को 10 से 15 दिनों तक अपने पशुओं को लगातार देते रहें. इस दौरान आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा. दूध उत्पादन बढ़ जाएगा.
Leave a comment