नई दिल्ली. सरकार पशुपालन को बढ़ावा देना चाह रही है. यही वजह है कि उन किसानों की भी मदद की जा रही है, जिनके पास पशुओं को खरीदने के लिए पैसा नहीं है. उन्हें सरकार सब्सिडी और लोन मुहैया कराकर पशुपालन की ओर आकर्षित करने का काम कर रही है. सरकार चाहती है कि किसानों की इनकम दोगुनी हो जाए और वह पशुपालन के जरिए ही इस चीज को करना चाहती है. यही वजह है कि पशुपालन की तरफ किसानों को आकर्षित किया जा रहा है. सरकार की ओर से किसान सब्सिडी भी ले सकते हैं और बैंक द्वारा दिया जा रहा लोन भी लेकर पशुपालन का काम शुरू कर सकते हैं.
बता दें कि कई बैंकों ने भी पशुपालन लोन योजना की शुरुआत की है. ताकि किसानों को लोन दिया जा सके और किसान पशुपालन का काम शुरू कर सकें. बता दें कि जब पशुपालन की शुरुआत होती है तो इसके लिए पशु खरीदना पड़ता है. पशुओं के लिए चारा तैयार करना होता है. पशुओं के लिए आवास और तमाम व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं. सभी कामों के लिए आर्थिक मदद की जरूरत होती है. जिसको लेकर सरकार ने कई योजनाएं चलाईं हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि योजना का लाभ आपको मिले तो आइए इस बारे में जानते हैं.
एसबीआई दे रहा है लोन
भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई की ओर से पशुपालन योजना के तहत हर किसान को लोन लेने की सुविधा दी जाती है. जिसमें किसान को 60 हजार रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना के तहत भैंस-गाय और अन्य सभी दुधारू पशुओं के लिए लोन मुहैया कराया जाता है. एसबीआई द्वारा चलाई जा रही पशुपालन लोन योजना के माध्यम से किसान अपने पशुपालन व्यवसाय को शुरू सकते हैं. इस लोन को पशुपालकों को उनके पशुओं के आधार पर दिया जाता है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी जैसे बैंक भी किसानों को लोन दे रहे हैं.
किसे मिलेगा बैंक की तरफ से लोन
पशुपालन लोन योजना के तहत आवेदन करने वाला किसान होना चाहिए, तभी योजना का फायदा मिलेगा. आवेदक का किसी बैंक के साथ कोई लोन विकल्प नहीं होना चाहिए. आवेदक ने यदि कोई और लोन लिया है और उसका भुगतान समय पर किया है तभी इस योजना का फायदा मिलेगा. पशुपालक को पशुपालन के लिए बर्थ सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा. इस लोन को साल में सिर्फ एक बार लिया जा सकता है. वहीं जब पशुपालक इसे पूरा कर देगा तो फिर से एक बार इसके लिए आवेदन कर सकता है.
Leave a comment