नई दिल्ली. सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने का काम कर रही है. ताकि पशुपालन के जरिए किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकें. हर राज्य की सरकारें किसी न किसी स्कीम को चला रही हैं. जिससे पशुपालक फायदा उठाकर डेयरी फार्मिंग का काम शुरू कर रहे हैं. जबकि इससे उन्हें फायदा भी हो रहा है. हरियाणा सरकार की ओर से भी हाईटेक डेयरी यूनिट की स्थापना करने के लिए योजना चलाई जा रही है. राज्य के पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से इस योजना का संचालन किया जा रहा है. जिसके लिए 20 से 50 पशुओं की डेयरी यूनिट खोलने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है.
अगर आप भी सरकार की इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं और पशुपालन से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है. हरियाणा के लोगों के लिए सरकार की ओर से योजना चलाई जा रही है. इसके जरिए वह अपना डेयरी फार्मिंग का कारोबार बड़े पैमाने पर शुरू कर सकते हैं.
किसे मिलेगा योजना का फायदा
योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक को 18 से 55 साल की उम्र का होना चाहिए और उसे हरियाणा का निवासी होना जरूरी है. अगर आवेदक बेरोजगार है तभी इसका फायदा मिलेगा. आवेदक के पास पशुओं को रखने के लिए शेड की जगह होनी चाहिए. किसी भी समूह फॉर्म संगठन को योजना के तहत आवेदन करने की इजाजत नहीं है. यह योजना व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए चलाई जा रही है. इसके तहत बेरोजगार होने और अन्य शर्तों का पालन करने के लिए घोषणा पत्र भी देना होगा. आवेदक के पास 20 और 50 पशुओं की डेयरी यूनिट के लिए हरा चारा उगाने के लिए खुद की मालिकाना हक वाली वाली जमीन होनी चाहिए. जमीन तकरीबन दो एकड़ होनी चाहिए तभी योजना का फायदा मिलेगा.
75 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार
बताया जा रहा है की योजना के तहत 20 से 50 दुधारू पशुओं की डेयरी यूनिट खोलने के लिए दुधारू पशुओं की कुल कीमत पर 75 फीसदी सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी. पशुपालक चाहें तो लोन भी ले सकते हैं. इस स्थिति में 25 फीसदी उन्हें खुद भुगतान करना होगा, जबकि बाकरी का 75 परसेंट सरकार देगी. वहीं 4 से 10 पशु की डेयरी यूनिट भी खोलने के लिए सब्सिडी मिलेगी. इस यूनिट को खोलने के लिए लोन लेकर 25 फीसदी सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी. योजना का लाभ लेने के लिए पैन कार्ड, बैंक पासबुक, चेक और परिवार पहचान पत्र देना होगा.
Leave a comment