Home मछली पालन Sea ​​Food Export: बढ़ गया सी-फूड एक्सपोर्ट, जानें कितने हजार करोड़ के बिके झींगा-मछली
मछली पालन

Sea ​​Food Export: बढ़ गया सी-फूड एक्सपोर्ट, जानें कितने हजार करोड़ के बिके झींगा-मछली

shrimp farming problems
झींगा की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. भारत में प्रोड्यूस होने वाली सी-फूड की डिमांड विदेशों में ज्यादा है. खासकर अमेरिका और चीन जैसे देश भारत में प्रोड्यूस होने वाले झींगा के दीवाने हैं. लाखों मीट्रिक टन झींगा हर साल इन देशों में यहां निर्यात किया जाता है. जबकि भारत के सी-फूड के दीवाने अन्य देश भी हैं लेकिन इन दोनों के नाम सबसे आगे है. एक्सपर्ट के मुताबिक महत्वपूर्ण निर्यात बाजारों में तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत का सी-फूड निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान परिमाण के आधार पर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

आंकड़ों पर गौर किया जाए तो भारत ने 2023-24 के दौरान 60.523 हजार करोड़ रुपये मूल्य का 17.82 लाख मीट्रिक टन सी-फूड निर्यात किया गया. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. वहीं रिकॉर्ड तोड़ इस रिजल्ट की क्वांटि​टी और मूल्य के हिसाब से फ्रोजन झींगा प्रमुख निर्यात वस्तु बनी रही है.

अब तक सबसे ज्यादा हुआ एक्सपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में प्रोड्यूस होने वाले सी-फूड के प्रमुख आयातक अमेरिका और चीन जैसे देश हैं. चीन से भारत के रिश्तों में भले ही तनातनी नजर आती हो लेकिन चीन सी-फूड को खूब इंपोर्ट करता है. आंकड़ों की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, मात्रा के हिसाब से निर्यात में 2.67 प्रतिशत का सुधार हुआ है. वर्ष 2022-23 में भारत ने 64 हजार करोड़ रुपये के 17.35 लाख मीट्रिक टन सी-फूड निर्यात किए गए हैं. समुद्री प्रोडक्ट एक्सपोर्ट विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) के अध्यक्ष डीवी स्वामी आईएएस ने कहा कि भारत ने अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन जैसे अपने प्रमुख निर्यात बाजारों में कई चुनौतियों के बावजूद 17.82 लाख मीट्रिक टन सी-फूड का निर्यात करके मात्रा के मामले में अब तक का सबसे उच्च निर्यात दर्ज किया है.

किस देश की है कितनी हिस्सेदारी
वहीं फ्रोजन झींगा ने 40 हजार करोड़ रुपये की इनकम हासिल की है. इस तरह फ्रोजन झींगा ने सी-फूड निर्यात में शीर्ष वस्तु के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है. जिसकी मात्रा में 40.19 प्रतिशत और कुल डॉलर आय में 66.12 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है. इस अवधि के दौरान झींगा निर्यात में मात्रा के लिहाज से 0.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वर्ष 2023-24 के दौरान फ्रोजन झींगे का निर्यात 7.16 लाख मीट्रिक टन आंका गया था. सबसे बड़े बाजार, अमेरिका ने 3 लाख मीट्रिक टन फ्रोजन झींगे का आयात किया है. इसके बाद चीन का नंबर आता है. चीन ने भारत से (1.48 लाख मीट्रिक टन), यूरोपीय संघ (90 हजार मीट्रिक टन), दक्षिण पूर्व एशिया (52 हजार मीट्रिक टन), जापान (36 हजार मीट्रिक टन) मध्य पूर्व ने (29 हजार मीट्रिक टन) सी-फूड इंपोर्ट किया है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

fishermen
मछली पालन

Fish Farming: जानें देश में कितना हो रहा मछली उत्पादन, कैसे 10 साल में दोगुना हुई ग्रोथ, पढ़ें यहां

समुद्र में सुरक्षा केे लिए ट्रांसपोंडर के साथ 1 लाख मछली पकड़ने...

मछलियों के भरपूर आहार देना बहुत जरूरी होता है, ताकि उनकी ग्रोथ अच्छी हो सके. अगर तालाब में प्राकृतिक आहार की मात्रा अच्छी ना हो तो खाद डालें और पूरक मात्रा बढ़ा दें
मछली पालन

Fish Farming: मछलियों के लिए तालाब का पानी कब बन जाता है जहरीला, जानें यहां

अगर यह दोनों सही हैं तो मछलियां हेल्दी रहेंगी और उनकी तेजी...

समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देने पर पहली कांफ्रेंस जनवरी 2024 में गुजरात के कच्छ में हुई थी. समुद्री शैवाल की खेती, समुद्री शैवाल उत्पादों के रोजगार देने है विकल्प है.
मछली पालन

Fish Farming: मछली पालन में डिजिटल क्रांति लाई सरकार, 1.12 मिलियन टन सी वीड पैदा का टारगेट पूरा

समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देने पर पहली कांफ्रेंस जनवरी 2024...

Fisheries, Fish Rate, Government of India, Live Stock Animal News, Boat
मछली पालन

Fisheries: फिशरीज सेक्टर होगा मजबूत, 5 हजार करोड़ की कई परियोजनाएं शुरू, जानें क्या होंगे काम

8 बर्फ प्लांट यानि कोल्ड स्टोरेज यूनिट, 6 ट्रेनिंग और क्षमता निर्माण...