Home पशुपालन Snake Bite: युवक तरफ बढ़ रहा था सांप, बफादार डॉग ने खुद की जान देकर बचा ली मालिक के बेटे की जान
पशुपालनलेटेस्ट न्यूज

Snake Bite: युवक तरफ बढ़ रहा था सांप, बफादार डॉग ने खुद की जान देकर बचा ली मालिक के बेटे की जान

सांप और अमेरिकन बुल की फोटो.

नई दिल्ली. कुत्ते को दुनियाभर में सबसे वफादार जानवरों में एक माना जाता है. समय—समय पर कुछ ऐसे वाकिए भी घटते हैं, जिससे कुत्तों की वफादारी साबित होती है. जैसे मेरठ की इसी घटना को ले लें. जहां कुत्ते ने अपने मालिक के बेटे की जान बचाने के लिए खुद की जान की परवाह नहीं की और जहरीले सांप से जा भिड़ा. सांप ने कुत्ते को एक बार नहीं बल्कि कई बार काटा. इसके चलते उसके शरीर में जहर फैल गया. इसे पूरे मंजर को देखने वाले लोग कुत्ते की वफादारी को देखकर दंग रह गए.

दरअसल, पूरा मामला यूपी के मेरठ जिले के दौराला के रामपुरी मोहल्ले का है. जहां एक पालतू मादा डॉग ने वफादारी की मिसाल पेश करते हुए अपनी जान देकर मालिक के बेटे को सांप के हमले से बचा लिया. दरअसल रामपुरी निवासी किसान अजय कुमार उर्फ कल्लू का परिवार गर्मी की वजह से गैलरी में सो रहा था. उनका छोटा बेटा वंश (23) गेट की ओर सबसे आगे लेटा था. बुधवार तड़के करीब 3 बजे घर में रसेल वाइपर प्रजाति का जहरीला सांप घुस आया और वंश की चारपाई की ओर बढ़ रहा था. इसी वक्त वहां मौजूद अमेरिकन बुल नस्ल की पालतू डॉग ‘मिनी’ ने सांप से भिड़ गई.

27 घंटे तक चला इलाज
इस दौरान वहां सो रहे सभी की आंख खुल गई. तभी सभी ने देखा कि कुतिया मिनी ने सांप को अपने जबड़े में पकड़ा हुआ है और सांप बार-बार उसे काट रहा है. परिवार के लोगों ने हिम्मत बांधकर सांप को लोहे की रॉड से दबाया और उसके बाद एक डिब्बे में बंद किया गया और जंगल में छोड़ दिया. हालांकि सांप के काटने से कुतिया बेहोश हो गई और फिर उसे मोदीपुरम और फिर गाजियाबाद ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 27 घंटे बाद उसकी मौत हो गई. मिनी पिछले पांच साल से इस परिवार का हिस्सा थी. वंश के घरवालों ने अब उसकी जगह दूसरी मादा डॉग ले आए हैं, जिसे भी ‘मिनी’ नाम दिया गया है.

सांप को पकड़ लिया
परिजनों के मुताबिक जब रसेल वाइपर वंश की चारपाई की ओर बढ़ रहा था. तभी मिनी सांप से भिड़ गई. सांप ने उसे 26 बार डसा, लेकिन उसने जबड़े से पकड़ नहीं छोड़ा. मिनी की भौंक से वंश की नींद खुली और वह बच गया. इसके बाद लोगों ने मिलकर सांप को पकड़ा मगर उसे मारा नहीं गया. मिनी की मौत के बाद परिवार के हर सदस्य ने उसे अंतिम विदाई दी. सभी कुतिया की मौत से बेहद ही सदमे में हैं. वहीं आसपास के लोगों ने भी जब इस घटना का सुना तो बेहद ही अफसोस करते नजर आए.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोवंश के लिए योगी सरकार ने समाज को भी इस अभियान का हिस्सा बनाते हुए कई प्रोत्साहन योजनाएं चला रखी हैं.
पशुपालन

Dairy: दुधारू पशुओं की सेहत से लार का क्या जुड़ाव है, जानें यहां

आपको बता दें कि कई बार एलर्जी और जहरीला पदार्थ खाने से...

अच्छी फसल और अच्छी नस्ल दोनों पशुपालन में मायने रखती हैं. ठीक उसी प्रकार बकरी पालन में भी ये नियम मायने रखता है.
पशुपालन

Goat: मीट और दूध उत्पादन के लिए पालें किस नस्ल की बकरी, जानें यहां

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) की मानें तो बकरी पालन में...

livestock animal news
पशुपालन

Goat: गाय-भैंस के मुकबाले क्यों बकरी पालन है ज्यादा फायदेमंद, पढ़ें यहां

ग्रामीण जनसंख्या का बहुत बड़ा भाग जो गरीब है, बकरी के दूध...