Home सरकारी स्की‍म UP में पशुओं की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए सरकार ने शुरू की ये योजना, इसके हैं कई और फायदे
सरकारी स्की‍म

UP में पशुओं की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए सरकार ने शुरू की ये योजना, इसके हैं कई और फायदे

Sheep Rearing, Mann Ki Baat, Sheep Milk, Sheep Meat, Sheep Breed
प्रतीकात्मक फोटो: livestockanimalnews

नई दिल्ली. सरकार पशुपालन को बढ़ावा देना चाहती है. इसके लिए कई योजनाएं चला रही है. ताकि पशुपालन को बढ़ावा दिया जा सके. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों में विकास करने के मकसद और पशुधन उत्पादकता को बढ़ावा देने के तहत एक योजना की शुरुआत की गई. योजना के जरिए राज्य में मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में चरागाह का विकास किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पशुधन के लिए चारे की उपलब्धता सुनिश्चत करना है. ताकि पशुपालकों के पशुओं के लिए हरे चारे की कमी का सामना न करना पड़े. इससे पशुओं की दूध उत्पादकता क्षमता को भी बढ़ाया जा सकेगा.

ग्राम विकास विभाग की ओर से सभी जिलों के डीएम को कहा गया है कि गांव में उपलब्ध बंजर और गैरउपयोगी सामुदायिक भूमि का इस्तेमाल चारागाह के विकास के लिए किया जाए. इससे जमीनों को हरियाली से भी भर दिया जाएगा और पशुधन के लिए पर्याप्त चारा भी उपलब्ध हो जाएगा. पशुओं को जब हरा चारा मिलेगा तो प्रोडक्शन कास्ट में भी कमी आएगी.

मनरेगा के तहत होगा चारागाह का विकास
गौरतलब है कि प्रदेश में पशुओं के लिए हरे चारे की कमी है. जिसको देखते हुए सरकार का यह कदम काफी अच्छा माना जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत इस अभियान से न केवल पशुधन की उत्पादकता बढ़ेगी. वहीं ग्रामीण व्यवस्था अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि योजना को अच्छी तरह से लागू करें ताकि इसका फायदा मिलने लगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मनरेगा के तहत चल रहे चारगाह विकास योजना फायदा उठाते हुए यूपी सरकार ने इस योजना को प्रदेश भर में लागू किया है.

ये भी होगा इस योजना से फायदा
योगी सरकार की इस पहल से गांव की बंजर भूमि को हरियाली में बदल दिया जाएगा. एक और जहां ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पर पैदा होंगे तो वहीं पशुओं के लिए पर्याप्त हरे चारे की व्यवस्था भी हो जाएगी. दावा किया जा रहा है कि इस योजना से चारागाह का विकास के माध्यम से पशुपालकों की आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नहीं मजबूती भी मिलेगी. इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन में उत्पादकता में सुधार करने में मदद मिलेगी. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली और समृद्धि भी आएगी. वहीं ये योजना पशुधन विकास में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है. प्रदेश में प्रति पशु दूध उत्पादकता क्षमता भी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सामान्य तौर पर गाय ढाई से 3 वर्ष में और भैंस तीन से चार वर्ष की आयु में प्रजनन योग्य हो जाती हैं. प्रजनन काल में पशु 21 दिनों के अंतराल के बाद गाभिन करा देना चाहिए.
पशुपालनसरकारी स्की‍म

Animal Husbandry: इस राज्य में सरकार किसानों की बढ़ाएगी आय, फायदा पहुंचाने का खाका तैयार

मिशन को जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में किया कोआर्डिनेट किया...

गंभीर दस्त से पीड़ित भैंस को अक्सर अंत शीला पोषण की आवश्यकता होती है. किसी अन्य जानवर के रुमेन ट्रांसपोर्टेशन उन जानवरों के लिए सहायक हो सकता है जिन्हें खाना नहीं दिया गया है. या जो अनाज की अधिकता जैसे विशाल अपमान का सामना कर रहे हैं.
पशुपालनसरकारी स्की‍म

Green Fodder: यूपी में पशुओं के लिए चारा उत्पादन बढ़ाने को सरकार चला रही है ये योजना

जो खेती योग्य भूमियों से भिन्न प्रकार की भूमियों में जैसे बंजर...

गर्मियों में पशु बहुत जल्द बीमार होते हैं. अगर ठीक से इनकी देखरेख कर ली जाए तो हम पशुओं को बीमार होने से बचा सकते हैं.
सरकारी स्की‍म

Government Scheme: इस राज्य में सरकार दे रही पशुपालकों को 5 लाख रुपये का लाभ, जानें यहां

पशुपालकों को आर्थिक मदद देने के लिए, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना...