नई दिल्ली. राजस्थान के पुष्कर मेले में एक ऐसा भैंसा आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. हर रोज 2000 रुपये का भोजन करने वाले इस भैंसे ने पुष्कर मेले में आए 15 भैंसों को पछाड़ते हुए न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया है, बल्कि सभी की आंखों का तारा भी बन गया है. चैंपियन बनने वाले अनमोलल को अब राजस्थान सरकार के मंत्री सम्मानित करेंगे. इस भैसें की खासियत ये है कि देश भर के कई अन्य राज्यों में लगे मेले में भी इनसे कई अवार्ड जीते हैं. इसकी 23 करोड रुपये कीमत लग चुकी है लेकिन मलिक बेचने को तैयार नहीं है.
राजस्थान के पुष्कर मेले में आये इस भैंसे के मालिक सिरसा निवासी जगतार सिंह हैं. उन्होंने बताया 8 साल पहले मुर्रा नस्ल का यह भैंसा पैदा हुआ था. इसकी ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है. जबकि 13 फीट लंबाई है. या 1500 किलो वजन रखता है. उन्होंने बताया कि लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार से इसका टीका लेकर आए थे. तो 2016 में भैंस अनमोल ले जन्म लिया था. अब उसकी उम्र 8 साल 2 महीना है.
10 राज्यों के लोग सीमन ले जा चुके हैं
जगतार सिंह ने बताया कि इस भैंस के सीमन को महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली समेत 10 राज्यों के लोग ले जा चुके हैं और इससे अच्छी नस्ल का पशु पैदा हुआ है. भैंस अनमोल के पिता का नाम एम 29 है. अनमोल की खुराक के बारे में जगतार सिंह कहते हैं कि हर रोज दो हजार रुपये का भोजन पर खर्च आता है. जिसमें काजू, बादाम, अन्य मेवे, केले, सेब, सोयाबीन और मकई, छोले, चने की चूरी इसे खाने में दी जाती है. देखभाल के लिए डबवाली के पास फूल्लो के चिकित्सक डॉ0 रूप सिंह सहित चार लोग लगे रहते हैं. ताकि इसे किसी तरह की कोई परेशानी न आए और यह बिल्कुल स्वस्थ रहे. अच्छी देखने की वजह से ही अनमोल बिल्कुल फिट रहता है.
जानें क्यों नहीं बेचना चाहते हैं
जगतार सिंह का कहना है कि वह कई साल से पुष्कर मेले में भाग ले रहे हैं और अपने भैंसे अनमोल को भी यहां लेकर आते हैं. मेले में उन्हें हर बार अनमोल खरीदार मिल जाता है लेकिन वह इसे बेचना नहीं चाहते. क्योंकि वह इसे अपने बेटे की तरह से प्यार देते हैं. उन्होंने बताया कि उनके इस भैंसे एक व्यक्ति 23 करोड़ रुपये में खरीदना चाहता था लेकिन उन्होंने इसे नहीं बेचा. यही वजह है कि मेले में प्रदर्शन करके वह हर बार अपने घर लौट जाते हैं. उन्होंने बताया कि अलबत्ता सीमन बेचने के लिए 250 रुपये चार्ज करते हैं. वही इस भैंसे को देखने के लिए अक्सर लोग दूर-दराज से आते रहते हैं और उसके साथ फोटो खिंचवाते हैं.
Leave a comment