नई दिल्ली. भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका सपना होता है कि पैसा कमाने के बाद लग्जरी कार खरीदेंगे लेकिन क्या आपने कभी ऐसे किसी शख्स के बारे में सुना है, जिसके पास लग्जरी कार से भी महंगा पशु है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले में मौजूद तीन भैंसों की कीमत जानकर लोगों के कान खड़े हो जा रहे हैं. कोई उसकी कीमत पर यकीन ही नहीं कर पा रहा है. करे भी कैसे, जब भैंसे की कीमत मर्सडीज और फरारी से भी ज्यादा हो तो.
मेले में आए भैंसे अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपये है. वहीं भैसे विधायक की कीमत 20 करोड़ है और भैंसे गोलू टू की कीमत 10 करोड़ है. ये सभी भैंसे मेले में आकर्षण का केंद्र बनें हुए हैं. लोग इन के साथ सेल्फी ले रहे हैं और इन की झलक देखने के लिए बेताब हैं.
रोज काजू-बादाम खाता है अनमोल
बताते चलें कि सिरसा के रहने वाले पलविंदर का भैंसा अनमोल यहां मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है. क्योंकि पलविंदर के अनुसार इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये लग चुकी है लेकिन उसने उसको बेचा नहीं. अनमोल की उम्र 8 साल की है और यह मौसम के हिसाब से खाना खाता है. इसे डाइट में काजू, बादाम, छोले आदि दिए जाते हैं. इसकी एक दिन की खुराक का खर्चा 1500 रुपये के आसपास आता है. ये देखने में बेहद ही खूबसूरत है और जिसकी भी नजर उसपर पड़ रही है वो हैरान रह जाता है. जबकि लोग ये भी चर्चा करते सुने जा रहे हैं कि यहां आम लोग काजू और बादाम नहीं खा पाते और ये भैंसा खा रहा है.
AC वैन से करता है सफर
हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नरेंद्र सिंह मेले में अपने भैसे गोलू टू और भैंसे विधायक को लेकर पहुंचे जो कि मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं. कीमत की बात करे तो भैंसे गोलू टू की कीमत 10 करोड़ है और भैंसे विधायक की कीमत 20 करोड़ है. इन को भी देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. पानीपत के रहने वाले किसान नरेंद्र सिंह पद्मश्री सम्मानित किसान हैं. नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके भैसे का नाम विधायक है और ये गोलू टू के पिता है और दादा का नाम गोलू वन था और परदादा का नाम गोलू था. नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन के भैंसे शुद्ध मुर्राह प्रजाति के हैं. नरेंद्र ने बताया कि गोलू टू अब रिटायर हो गया है और उसकी जगह अब विधायक ने ली है. इन भैंसों की शान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनके आने-जाने और ले जाने के लिए भी AC वैन तैयार की गई है.
Leave a comment