नई दिल्ली. झींगा उत्पादकों के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. करीब 3 साल से झींगा बाजार में जो हालात बने हुए हैं, उसने झींगा उत्पादकों को डरा कर रख दिया है. लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजार में झींगा की मांग और रेट कम होते चले जा रहे हैं. साल 2023 की बात की जाए तो एक अनुमान के मुताबिक बीते साल झींगा 18 से 20 से ज्यादा कम एक्सपोर्ट हुआ है. जबकि एक्सपोर्ट की तिमाही रिपोर्ट यह बताती है कि इंटरनेशनल मार्केट में झींगा की मांग कम होती चली जा रही है. वहीं झींगा को लेकर अमेरिका और चीन के रुख ने भारतीय उत्पादकों की नींद उड़ा दी है. क्योंकि दोनों ही देशों ने पिछले साल भारतीय झींगा को खरीदने में वो रुचि नहीं दिखाई है जो कुछ वर्षों पहले तक दिखाते आए हैं. इस घटती डिमांड और रेट की वजह से झींगा से जुड़े तमाम 1.5 करोड़ लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो सकता है.
झींगा खरीदने में दिखाई दिलचस्पी
झींगा का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य आंध्र प्रदेश है और यहां से भी कोई गुड न्यूज़ नहीं आ रही है. झींगा एक्सपर्ट डॉक्टर मनोज शर्मा कहते हैं कि घरेलू बाजार ही एक मात्र रास्ता है, जो इस परेशानी से झींगा उत्पादकों को निकाल सकता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत से झींगा खरीदने वाले दो बड़े खरीदार अमेरिका और चीन हैं. इसके अलावा जापान, बेल्जियम, वियतनाम रूस और यूएई भी भारत से झींगा खरीदते हैं. इस साल के मिनिस्ट्री आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री के आंकड़े पर गौर करें तो चीन, अमेरिका, वियतनाम, जापान और बेल्जियम और सभी खरीदारों ने झींगा खरीदने में इतनी ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है.
किस देश ने कितना झींगा खरीदा
जनवरी से जुलाई तक एक्सपोर्ट तक की जारी गई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 2023 में अमेरिका ने 1.60 लाख टन झींगा खरीदा है. जो कि बीते साल के मुकाबले यह 18 फ़ीसदी कम है. वहीं चीन ने 80 हजार टन झींगा खरीदा है, जो गुजरे साल के मुकाबले 30 फीसदी कम है. वियतनाम ने 30 हजार टन खरीद जो 12 फ़ीसदी कम है. आंकड़ों के मुताबिक झींगा एक्सपोर्ट में 18 से 20 फीसदी की कमी आई है. मनोज शर्मा कहते हैं कि विश्व स्तर पर 60 लाख झींगा का उत्पादन हो रहा है. इसमें से 30 लाख झींगा बाजार में आता है. विश्व में झींगा बड़े पैमाने में उत्पादन करने वालों में इक्वाडोर 15 लाख टन और भारत 10 लाख टन का उत्पादन करता है. अगर खरीदारों की बात करें तो बाजार में अमेरिका और चीन ही बड़े खरीदार हैं. जबकि चीन भी झींगा का उत्पादन करता है. ऐसे भारत और इक्वाडोर दोनों ही एक्सपोर्ट पर निर्भर हैं. खासतौर पर भारत में झींगा का घरेलू बाजार नाम मात्रा है.
Leave a comment