Home मछली पालन Fisheries: तालाब से कैसे मांसाहारी और अनचाही मछलियों से पाएं छुटकारा, यहां जानें विधि
मछली पालन

Fisheries: तालाब से कैसे मांसाहारी और अनचाही मछलियों से पाएं छुटकारा, यहां जानें विधि

fish farming
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. बारहमासी तालाबों में अनेक तरह की मांसाहारी और अनचाही मछलियां भी रहती हैं. मांसाहारी मछलियां मत्स्य बीज को नुकसान पहुंचती हैं. जबकि उनकी छोटी-छोटी अनचाही मछलियां भोजन संबंधी नुकसान भी पहुंचती हैं. जिन्हें संभव हो तो बार-बार जाल चलाकर बाहर निकाल देना चाहिए. मांसाहारी मछलियों को बाहर न निकलने का नुकसान ये होता है कि ​जो मछली बीज डाला जाता है तो उसे भोजन नहीं मिल पाता है. फिर मछली पालक को भी इसका नुकसान उठाना पड़ता है.

यदि आप भी मछली पालन करना चाहते हैं तो इस बात की जानकारी जरूर होना चाहिए कि मांसाहारी और अनचाही मछलियों को किस तरह से काबू पाया जाए. न सिर्फ जाल से उन्हें कैसे बाहर निकल जाए बल्कि और क्या-क्या उपाय हैं जिससे इन मछलियों से छुटकारा हासिल किया जा सकता है. यहां हम आपको हम इककी जानकारी देते हैं.

पानी निकाल देने से मर जाती है मछलियां
जिन तालाबों में पानी को पूरी तरह से निकाल दिया जाता है तो उससे मछलियों को पकड़ लिया जाता है और कुछ समय तालाब को सुखाने के लिए छोड़ दिया जाता है. इसके अलावा जहर का इस्तेमाल करके ऐसे तालाबों जिसमें पानी को बाहर निकालने की व्यवस्था नहीं होती है तो जहर का इस्तेमाल करके मछलियों को मारा जाता है. इसके लिए महुआ खली का इस्तेमाल होता है. महुआ खली को 200 से 250 पीपीएम 10 लाख भाग में एक भाग या 2000 किलोग्राम से 225 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर डालने से तालाब की सारी मछलियां मारी जा सकती हैं.

मछलियां सतह पर आ जाती हैं
खाली को पूरी तरह से तालाब में फैला दिया जाता है. खली को के एक छोर से दूसरी छोर तक डाला जाता है. इस तरह 5 से 6 बार तक जारी रखा जाता है. जहर से प्रभावित मछलियां बेजान होकर सतह पर आ जाती हैं और सतह पर आ जाने के बाद बाजार जाने से उनको पकड़ना आसान हो जाता है. महुआ खली के प्रयोग से मछलियों को पूरी तरह से खाने योग्य भी होती हैं. जल में इसका जहरीलापन करीब 15 दिन तक रहता है और इसके बाद जैविक खाद में बदल जाता है. मछली बीज का संचयन जहर का प्रभाव समाप्त हो जाने पर किया जाता है.

ब्लीचिंग पाउडर का भी होता है इस्तेमाल
वहीं अमोनिया इन हाइड्रा अमोनियम 20 से 25 पीपीएम की दर से उपयोग करना प्रभावशाली होता है. जहर का प्रभाव 4 से 6 सप्ताह तक होता है. ब्लीचिंग पाउडर का 25 से 30 पीपीएम घोल 3 से 4 घंटे के अंदर उपयोग करने पर अनचाही मछलियों को मारा जा सकता है. पाउडर को पानी में घोला जाता है. इसके बाद पाउडर पानी की सतह पर तुरंत डाला जाता है. 3 से 4 घंटे बाद जाल लगाकर मछली को बाहर निकाल लिया जाता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

fish farming
मछली पालन

Fish Farming: मछलियों के साथ इस तरह करें मु​र्गी पालन, बढ़ जाएगा कई गुना मुनाफा

जरूरत पड़ने पर भूसी आदि भी डाली जाती है. लगभग दो माह...

fish farming
मछली पालन

Fisheries: मछली पालन के संग बत्तख पालने के ये हैं 8 बड़े फायदे, पढ़ें यहां

साथ ही 14 हजार से 15 हजार अंडे भी बत्तखों से हासिल...

Fisheries,Fish Farming, Fish Farming Centre, CMFRI
मछली पालन

Fish Farming: ये 4 काम करें मछली किसान तो बढ़ जाएगी मछलियों की ग्रोथ और उत्पादन, पढ़ें यहां

मछलियों की ग्रोथ, बीमारी और कीड़ों के आक्रमण की जांच करें. ऐसी...

fish farming
मछली पालन

Fish Farming: मछलियों के बीच सैर कराएगा CMFRI, आप करना चाहते हैं तो ऐसे करें आवेदन

CMFRI की ओर से बताया गया कि यह अनूठी पहल मछली प्रेमियों...