Home सरकारी स्की‍म Free Electricity: पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना के लिए अपने नजदीकी डाकघर में करें आवेदन
सरकारी स्की‍म

Free Electricity: पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना के लिए अपने नजदीकी डाकघर में करें आवेदन

solar panel on roof
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. अगर आप भी पीएम सूर्य घर योजना के तहत फ्री बिजली का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसके लिए सबसे बड़ी सुविधा आपके नजदीक की डाकघर में मिल रही है. बस आपको अपने डाकघर में जाकर इसके लिए अप्लाई करना होगा. घर से जो भी नजदीकी डाकघर होगा, वहां से फ्री बिजली योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. बताते चले की हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक करोड़ परिवारों के लिए फ्री सोलर बिजली योजना की शुरुआत की है.

इस योजना में आपके घर के लिए 200 यूनिट तक फ्री बिजली ले सकते हैं और अधिक बिजली होने पर भेज भी सकते हैं. बता दें कि फिलहाल कर्नाटक में सुविधा शुरू हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक पोस्ट सर्कल में डाक कर्मचारियों ने रविवार को पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक लोगों का रजिस्ट्रेशन कर दिया है. अगर आप भी फ्री बिजली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं डाकघर और डाकघर के कर्मचारियों में संपर्क करें और इस योजना का रजिस्ट्रेशन करा कर लें.

केंद्र सरकार ने शुरू की है योजना
ध्यान रहे कि इस योजना के लिए पिछले 6 महीने का बिजली बिल देना होगा. सभी सब्सिडी का लाभ मिल पाएगा. देश के करोड़ लोगों को की घरों तक फ्री बिजली पहुंचाने के लिए मोदी सरकार की तरफ से योजना की शुरुआत की गई है. पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना के तहत प्रत्येक घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. योजना के तहत उपभोक्ताओं को तीन किलोवाट तक 30 हजार प्रतिकिलोवाट और तीन किलो वाट से ऊपर के कनेक्शन के लिए 18,000 प्रतिकिलोवाट की दर से सब्सिडी दी जीएगी. लाभ सीधे खाते में भेजा जाएगा. योजना को लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पोस्ट किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था की योजना देश के लोगों के लिए कल्याणकारी साबित होगी.

रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं
सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं. इस पेज खुलने के बाद अप्लाई फॉर फ्री करें.
रूफटॉप वाला पेज खुलने के बाद अपने राज्य बिजली वितरण कंपनी का नाम चुने. इसके बाद अपना कंजूमर नंबर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें.
इतना करने के बाद नया पेज खोलने पर कंजूमर नंबर और अपना मोबाइल नंबर डालें. लॉगिन करें. लॉगिन करने के बाद एक पेज खुल जाएगा.
इस पेज को खुलने के बाद दिए गए निर्देशों के अनुसार रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें.
इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपको फीजिबिलिटी का अप्रूवल मिलेगा.
इसके बाद अपने डिस्काउंट के साथ रजिस्ट्रेशन रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से अपने घर की छत पर सोलर प्लेट इंस्टॉल करवा सकते हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

goat farming
सरकारी स्की‍म

Goat Farming: बकरी पालन करना चाहते हैं तो सरकार उठाएगी 90 फीसदी खर्च, पढ़ें योजना के बारे में

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई बकरी पालन योजना की सबसे अच्छी...

goat farming
सरकारी स्की‍म

Goat Farming: इस योजना से गरीब किसानों को कम दाम पर मिलते हैं अच्छे नस्ल के बकरे-बकरियां, पढ़ें डिटेल

कई केन्द्रों पर उन्नतशील बकरे बांंटने के लिए चयनित बकरी प्रजनकों से...