Home मछली पालन Fish Farming : मछली पालन में अब तालाब खोदने की भी जरूरत नहीं, इस तकनीक से कमाइये लाखाें रुपये
मछली पालन

Fish Farming : मछली पालन में अब तालाब खोदने की भी जरूरत नहीं, इस तकनीक से कमाइये लाखाें रुपये

BIOFLOC TECHNOLOGY, FISH PRODUCTION, Fish Rate, Fish Export
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. कुछ लोगों का सोचना है कि मछली पालन करना बहुत खर्चीला है, इसलिए अपनी परंपरागत खेती ही ठीक है. तालाब बनाने में बहुत खर्चा होता है. इतने पैसे कहां से लेकर आएंगे. अगर कुछ लोग ऐसा सोच रहे हैं तो वो गलत है. अब मछली पालन पहले जैसा बहुत खर्चीला और पेचीदा नहीं. तालाब खोदने की भी जरूरत नहीं. अब घर या खेत पर ही एक छोटे से टैंक के जरिए मछलियों का पालन कर सकते हैं. इस तकनीक का नाम बायोफ्लाक तकनीक है. अगर इसके माध्यम से मछली पालन करेंगे तो किसान मोटी कमाई कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र में किसानों के बीच ये तकनीकी बहुत तेजी से बढ़ रही है. कई गांवों में इस तकनीका का इस्तेमाल कर मछली पालन कर रहे हैं. एक टैंक बनाने में 40 हजार रुपये तक की लागत आती. अगर टैंक बनाकर मछली पालन करते हैं तो चार महीने में ही लागत की रकम का डेढ़ गुना तक मिलने की संभावना है.

देश की अर्थव्यवस्था में पशुधन बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. खासतौर पर अगर हम ग्रामीण परिवेश की बात करें तो पशुपालन के जरिए से प्राप्त होने वाली अतिरिक्त आय किसान, पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाती है. मछली पालन में भी किसानों के इसलिए मछली पालन कर किसान प्रतिवर्ष लाखों रुपये कमा सकते हैं. अगर आप सिस्टम के तहत काम करेंगे तो सरकार भी इसमें मदद करती है. केंद्र और प्रदेश सरकारें भारी छूट के साथ लोन देती हैं, जिससे पशुपालक या किसान मछली फार्म खोलकर मोटी कमाई कर सकते हैं.

ऐसे काम करती है बायोफ्लाक तकनीकः अब तो तालाब खोदने की भी जरूरत नहीं. टैंक के जरिए मछलियों का पालन कर सकते हैं. किसान बायोफ्लाक तकनीक के माध्यम से किसान मोटी कमाई कर सकते हैं. अब लोगों के दिमाग में आ रहा होगा कि ये बायोफ्लाक तकनीक क्या है. इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं, हम आपको आसान भाषा में समझा देते हैं. बायोफ्लाक तकनीक में बैक्टीरिया का प्रयोग किया जाता है. इस तकनीक के तहत मछलियों के लिए एक सीमेंट या मोटी पॉलिथीन से एक टैंक बनता हैं. उनमें इन मछलियों को डाल देते हैं. मछलियों को खाना दिया जाता है, उसका 75 फीसदी मल के रूप में बाहर निकाल देती हैं. बायोफ्लाक तकनीक इस मल को प्रोटीन के के रूप में तब्दील कर देती है, जिससे मछलियों खा जाती है जिससे उनका विकास तेजी से होता है.

एक टैंक में आता है इतना खर्चा आएगाः अगर मछली पालक दस हजार लीटर क्षमता का टैंक बनवाते हैं तो उसे बनाने में करीब 35 से 40 हजार रुपये की लागत आती है. इस टैंक का प्रयाग पांच सालों तक किया जा सकता है. इस तकनीक का प्रयोग कर कार्प, देसी मांगुर, सिं​हि, पन्गेसियस और कॉमन कार्प प्रजाति की मछलियां बड़ी ही आसानी से पाल सकते हैं.

आप मछली पालो, सरकार करेगी मददः मछली पालन करके किसान प्रतिवर्ष लाखों रुपये कमा सकते हैं. केंद्र और प्रदेश सरकारें भारी छूट के साथ लोन देती हैं. केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बायोफ्लाक तकनीक से मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य विभाग 40 से लेकर 60 फीसदी तक की सब्सिडी तक देती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जब पूरी जानकारी होगी तो नुकसान का चांसेज कम होगा और इससे मुनाफा ज्यादा होगा. इसलिए अगर आप मछली पालन करना चाहते हैं तो जरूरी है कि मछली को खाना खिलाया जाता है उसकी जानकारी तो कम से कम कर लें.
मछली पालन

Fish Farming: जानिए मछलियों की ग्रोथ की खुराक, सिर्फ हफ्ते में दो बार देनी होगी ये चीज

जब पूरी जानकारी होगी तो नुकसान का चांसेज कम होगा और इससे...

livestock animal news, Fish Farming,Fish Farming Benefits,Fisheries, Fish pond
मछली पालन

Fish Farming: इस तरह का चारा मछलियों को खिलाइए तो मिलेगा बेहतर रिजल्ट, बढ़ जाएगा मुनाफा

फिश एक्सपर्ट का कहना है कि मछलियों के उत्पादन पर काफी हद...