Home पशुपालन Disease: इस महीने देश के 67 शहरों में गाय व भैंस को चपेट में ले सकती है ये खतरनाक बीमारी, पढ़ें डिटेल
पशुपालन

Disease: इस महीने देश के 67 शहरों में गाय व भैंस को चपेट में ले सकती है ये खतरनाक बीमारी, पढ़ें डिटेल

milk production
गाय-भैंस की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पशुपालन में सबसे ज्यादा नुकसान गर्मियों में दूध उत्पादन कम होने और फिर बीमारी की वजह से होता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि गर्मियों के महीने में दूध उत्पादन और बीमारी की वजह से पशुपालकों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है. जब एक बार पशु बीमार पड़ जाता है तो फिर मुश्किलें बहुत बढ़ जाती हैं. क्योंकि पशुओं इससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है और पशुओं की अगर मौत हो जाए तो फिर मामला बहुत बिगड़ जाता है. पशु बीमार पड़ जाते हैं और लक्षण भी दिखते हैं लेकिन पशुपालकों को इस बारे में जानकारी न होने के कारण नुकसान उठाना पड़ जाता है. तमाम बीमारियों में से एक बीमारी सर्रा भी है. जिसे अंग्रेजी में ट्रिपेनोसोमियोसिस नाम से भी जाना जाता है. गाय और भैंस में ये बीमारी हो जाए तो बहुत बुरा असर डालती है.

पशुपालन को लेकर काम करने वाली संस्था निविदा ने इस ओर इशारा किया है कि जून के महीने में देश के चार राज्यों में यह खतरनाक बीमारी खासतौर पर गाय व भैंस को खतरा है. इस खतरनाक बीमारी का असर देश के 67 शहरों में है. जिसमें बिहार में एक शहर और वेस्ट बंगाल में दो शहरों में यह बीमारी फैलने खतरा है. जबकि सबसे ज्यादा खतरा उत्तर प्रदेश में है, यहां 39 शहरों के पशु चपेट में आ सकते हैं. वही झारखंड के 25 शहर में इस बीमारी की वजह से पशु बीमार पड़ सकते हैं. जिस वजह से संस्था ने सभी से अलर्ट रहने की अपील की है.

बीमारी का क्या है लक्षण
एक्सपर्ट कहते हैं कि इस रोग का गाय-भैंस में इस बीमारी के आ जाने से कुछ मुख्य लक्षण दिखाई पड़ते हैं. जिसमें पहला है कि प्रभावित पशु में रूक-रूक कर बुखार आना शुरू हो जाता है. कभी बुखार उतर जाता है तो कभी तापमान ज्यादा हो जाता है. वहीं बार-बार पेशाब करने लग जाते हैं. इतना ही नहीं पशुओं में खून की कमी भी हो जाती है. पशु द्वारा गोल चक्कर लगाना, सिर को दीवार या किसी कडी वस्तु में टकराना. खाना-पीना कम कर देना, आँख एवं नाक से पानी चलने लगना भी इन पशुओं की बीमारी के लक्षण हैं. वहीं मुंह से भी लार गिरने लग जाती है.

गर्भपात की समस्या हो जाती है
इसके अलावा प्रभावित पशुका धीरे-धीरे अत्याधिक कमजोरी हो जाती है. कमजोर होते चले जाते हैं. संक्रमित दुधारू पशु का दुध उत्पादन बहुत ज्यादा कम हो जाता है. प्रभावित पशु का प्रजनन क्षमता में कमी एवं गर्भित पशुओं में गर्भपात होने की पूरी संभावना होती है. घोड़ों में रूक-रूक कर बुखार आना, दुर्बलता, पैर एवं शरीर के निवले हिस्सों में जलीय त्वचा शोथ (इडीमा), पित्ती के जैसा फलक (अर्टिलेरियल प्लैक) गर्दन एवं शरीर के पार्श्व क्षेत्रों आदि लक्षण जाहिर होता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत ही पशु चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए ताकि पशुओं को गंभीर अवस्था से बचाया जा सके.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

murrah buffalo livestock
पशुपालन

Animal Husbandry: पशुओं को सरसों का तेल देने का है कई फायदा, यहां पढ़ें सही मात्रा, समय और तरीका

इसके अंदर कई चमत्कारी गुण होते हैं, जो पशुओं को फायदा पहुंचाते...