Home पशुपालन Green Fodder: इस हरे चारे में होता है भरपूर प्रोटीन, फाइबर और कैल्शियम, बहुत ही चाव के साथ खाते हैं पशु
पशुपालन

Green Fodder: इस हरे चारे में होता है भरपूर प्रोटीन, फाइबर और कैल्शियम, बहुत ही चाव के साथ खाते हैं पशु

green fodder livestock animal news
प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. पशुपालन करने वाले पशुपालक भाई इस बात को जानते हैं कि पशुओं को हरा चारा खिलाना कितना जरूरी है. हरे चारे विटामिन ए और खनिज भरपूर मात्रा में होते है. जिससे पशु इसे बहुत ही चाव से खाते हैं और ये आसानी के साथ पच भी जाता है. जबकि पशुओं के चाव से खाने और आसानी से पच जाने कारण दूध उत्पादन भी बेहतर मिलता है. वहीं हरा चारा खिलाने का ये भी फायदा है कि इससे पशु की प्रजनन शक्ति बढ़ती है. जबकि पशु समय पर गर्मी में आता है और दो ब्यातों के बीच का अंतर कम हो जाता है. इसलिए ऐसे हरे चारे का इस्तेमाल करना चाहिए, जो पशुओं को ज्यादा फायदा पहुंचाए.

अंजन घास को सफेद धमन, वफल घास, चारवां कोलूकती घास आदि नामों से भी जाना जाता है. यह अच्छी गुणवत्ता वाली बहुवर्षीय घास है. इसे सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया और भारत में उगाया गया था. भारत में इसकी खेती पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं तामिलनाडू में काफी होती है. अंजन घास की खासियत ये है कि इसमें 8.36 प्रतिशत प्रोटीन, 30.54 प्रतिशत क्रूड फाइबर, 0.7 प्रतिशत कैल्शियम और 0.72 प्रतिशत फास्फोरस पाया जाता है. अन्य घास की तुलना में यह पशुओं के अधिक खाने योग्य साबित हुआ है.

जलवायुः इसकी खेती 150 से 1250 मिमी बारिश वाली जगहों पर की जा सकती है. यह बारिश के अलावा सूखा भी सहन कर सकती है. इसकी बढ़वार में सूखा और नमी दोनों रुकावट नहीं आती है.

मिट्टीः बलुई मिट्टी, पठारी, मरूभूमि, बलुई दोमट और आधे सूखा क्षेत्र में इसकी खेती आसानी के साथ की जा सकती है. यहां तक कि यह भारी मटियार भूमि में भी उग सकती है. भूरा दोमट युक्त मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी गयी है.

बुआई का समयः इसकी बुआई बारिश शुरू होने पर करना सबसे अच्छा होता है. मॉनसून के पहले भी इसकी बुआई की जा सकती है. हालांकि वसंत काल, बुआई के लिए सही समय नहीं होता है.

बीज दरः इसकी बुआई बीज और रूट-स्लिप दोनों विधियों से की जा सकती है. तुरंत तैयार बीज इसकी बुआई के लिए सही नहीं होता है. दौनी के बाद 3 से 8 माह बीज को स्टोर करने के बाद ही बुआई करनी चाहिए. नया बीज का उभार प्रतिशत बहुत ही कम होता है. इसके बीज में उभरने की क्षमता 30 से 60 प्रतिशत तक ही होती है. हालांकि इसके बीज को 3 से 4 वर्ष तक रखा जा सकता है. बीज दर मिट्टी, बारिश के दौरान और जलवायु पर निर्भर करता है. सूखे क्षेत्रों में बीज दर दो से ढाई किलोग्राम प्रति हेक्टेयर काफी होता है. जबकि अच्छी बारिश वाले क्षेत्रों के लिए 3 से 5 किलोग्राम, प्रति हेक्टेयर की दर से बीज डालनी चाहिए.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

animal husbandry
पशुपालन

Dairy Animal Disease: घर बैठे ऐसे करें पशु में ​थनैला रोग की जांच, यहां पढ़ें आसान तरीका

पशु थनैला रोग से ग्रसित है या नहीं लेकिन आम किसानों के...

GBC 4.0 in up
पशुपालन

Animal News: पशुओं के लिए इस तरह की बनानी चाहिए नांद, सही डिजाइन का क्या है फायदा, जानें यहां

डेयरी फार्मिंग में अच्छा खासा मुनाफा हो सके. इसके लिए पशुओं को...

livestock animal news
पशुपालन

Goat Farming: ठंड में बकरों को खिलाएं मक्के का दाना, उसमें मिलाएं ये खास चीज, तेजी से बढ़ेगा वजन

क्योंकि जितना ज्यादा वजन बकरी का होगा उतना ज्यादा दाम आपको मिलेगा....

Stubble News, Supreme Court, parali news
पशुपालन

UP Government: पराली दीजिए बदले में गोवंश खाद देगी सरकार, यहां पढ़ें इस अनूठी पहल के बारे में

अभियान के माध्यम से पराली के बदले गोवंश खाद वितरण से निराश्रित...