नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग करने वाले पशुपालकों की पहली प्राथमिकता होती है कि उनका पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करे. वहीं पशु दूध का उत्पादन नहीं करता है तो इससे डेयरी फार्मिंग में फायदा नहीं होता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कई बार पशु अपनी क्षमता के मुताबिक दूध का उत्पादन नहीं कर पाता, इससे भी डेयरी फार्मिंग में नुकसान होता है. क्योंकि पशु फीड तो खाता है लेकिन उसका रिजल्ट सामने नहीं आता है. फीड पर खर्च की वजह से लागत तो पूरी लगती है लेकिन बचत नहीं हो पाती है. ऐसे में जरूरी है कि पशु अपनी क्षमता के मुताबिक दूध का उत्पादन करे ताकि डेयरी फार्मर्स को नुकसान न हो.
एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक कई बार पशु दूध का उत्पादन करता है तो उसमें फैट नहीं होता है. इस वजह से भी पशुपालकों को दूध का सही दाम नहीं मिल पाता है. जबकि दूध में फैट होना बेहद ही जरूरी है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो पशुओं के शरीर में मिनरल मिक्सचर की कमी है तो इसके चलते भी दूध उत्पादन और दूध में फैट की कमी होती है.
बीमारियों से भी बचाता है मिनरल मिक्सचर
पशुपालक इस बात को अपने दिमाग में फीड कर लें कि अगर पशु के शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी होती है तो पशुओं का दूध और दूध की फैट बेहद ही काम हो जाती है लेकिन अगर आप अपने पशुओं को नियमित रूप से मिनरल मिक्सर देते हैं तो इससे इस समस्या का हल निकाला जा सकता है. हालांकि आपको हर दिन 100 ग्राम मिनरल मिक्सचर पशुओं को देना होगा. मिनरल मिक्सचर देने का फायदा यह भी है कि इससे पशु तंदुरुस्त होगा और उसे कई तरह की बीमारियों का खतरा भी नहीं होगा. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि जब पशु कमजोर रहता है तो उसपर बीमारियां भी जल्दी से हमला कर देती हैं. इसके चलते भी दूध उत्पादन में असर पड़ता है.
मिनरल मिक्सचर देना का है कई फायदा
मिनरल मिक्सचर देने का एक फायदा यह भी है कि पशु समय पर हीट में आता है और उसे आप गाभिन करा सकते हैं. इसे पशु समय पर बच्चा देगा और पशुपालक को दूध उत्पादन समय पर मिलना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा मिनरल मिक्सचर देने से पशुओं में मिल्क फीवर जैसी बीमारी को भी रोका जा सकता है. जिससे पशुओं को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आप चाहें तो मिनरल मिक्सचर को अपने इलाके के मेडिकल स्टोर से भी खरीद सकते हैं. वहीं कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी मिनरल मिक्सर मिलते हैं आप नजदीकी पशु चिकित्सा किसान भाई से भी सलाह लेकर पशुओं को सस्ता और बेहतर मीनार मिक्सर दे सकते हैं लेकिन मैं निर्मित देना बेहद ही जरूरी होता है
Leave a comment