नई दिल्ली. देश भर में पोल्ट्री फार्मिंग को बढ़ावा देने का काम करने वाली संस्था पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम पर ही पोल्ट्री उद्योग को और आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. टीम में एक नया चेहरा शामिल किया गया है. जबकि एक मेंबर की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया. बाकी पुराने चेहरों पर ही एक बार फिर से भरोसा किया गया है. 27 और 28 दिसंबर को पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया की सालाना बैठक यानि एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग में 2025 से 2027 के लिए टीम का ऐलान किया गया है.
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रनपाल ढांडा को एक बार फिर से प्रेसिडेंट चुना गया है. उन पर फिर से पोल्ट्री फेडरेशन को एक साथ लेकर चलने और पोल्ट्री सेक्टर को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी. वहीं संजीव गुप्ता को वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी दी गई है. रविंद्र संधू फिर से पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी के तौर पर काम करते हुए नजर आएंगे. अभी तक कोषाध्यक्ष का काम कर रहे, रिकी थॉपर को इस बार जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है. जबकि उनकी जगह पर राहुल खत्री को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. राहुल खत्री टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे.
तीन साल के लिए चुनी जाती है टीम
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी 3 साल के लिए चुनी जाती है, यह नई टीम 2025 26 और 27 तक पोल्ट्री सेक्टर को आगे ले जाने का काम करेगी. 2027 की आखिरी महीने में होने वाली सालाना बैठक में एक बार फिर से टीम का सिलेक्शन होगा. टीम का सिलेक्शन करने वाली एग्जीक्यूटिव कमिटी ने एक बार फिर से पिछले 3 साल से कम कर रहे हैं ज्यादातर लोगों पर ही भरोसा जताया है. यही वजह है कि प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी पर एक बार फिर से पुराने लोगों को ही चुना गया है. बताया जा रहा है कि सभी ने पिछले 3 साल में पोल्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कई शानदार काम किए हैं. जिसके लिए एक बार फिर से इन्हीं लोगों पर भरोसा किया गया है.
पुरानी टीम ने किये हैं कई काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरानी टीम ने पोल्ट्री की ग्रोथ के लिए कई काम किये हैं. हाल ही में पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रनपाल ढांडा ने इस बात का ऐलान किया है कि हम चिकन-अंडा और प्रोटीन के प्रमोशन के लिए एक कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं PFI के सेक्रटरी रविंद्र संधू ने हरियाणा में तीन-चार बड़ी कंपनियों से मीटिंग की एक प्रोग्राम किसानों के साथ चलाया था. जिसमें किसानों को मक्का बोने के लिए तैयार किया है, ताकि किसान मक्का बोएं. कहा कि पोल्ट्री चिकन को बढ़ावा देने के लिए हमने काफी काम किया है.
Leave a comment