नई दिल्ली. पशुपालन में अक्सर गाय और भैंस के समय से हीट में न आना और दूध का उत्पादन कम करना एक बड़ी समस्या के तौर पर देखा जाता है. आमतौर पर अक्सर पशुपालकों के साथ इस तरह की समस्याएं आती ही हैं. अगर आप भी कभी इस समस्या से दो-चार हो चुके हैं तो फिर अगली बार आपको इस तरह की दिक्कत नहीं आएगी. क्योंकि हम यहां आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आपका पशु समय से हीट में भी आएगा. अगर दूध उत्पादन कम है तो दूध उत्पादन भी बढ़ जाएगा. जिससे आपको डेरी फार्मिंग में मुनाफा ज्यादा होने लगेगा.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर पशु समय से हीट में नहीं आता तो उसे गाभिन करना मुश्किल हो जाता है. जिसकी वजह से फालतू का समय खराब होता है और पशु दूध का उत्पादन नहीं कर पाता है. इसलिए जरूरी है कि पशु समय से हीट में आए ताकि वक्त से उसे गाभिन कराया जा सके और फिर वह डिलीवरी के बाद दूध का उत्पादन कर सके. मान लीजिए अगर आपका पशु दूध का उत्पादन कम करता है तो भी उसे डेयरी फार्मिंग में बड़ा नुकसान होने का खतरा रहता है. इसलिए इन दोनों ही समस्याओं का इलाज करना जरूरी है.
इन चीजों का बनाएं मिश्रण
अगर आप भी पशु के हीट में आने और दूध उत्पादन कम करने की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसके लिए आपको जीरा, अजवाइन, सोंठ और हल्दी का मिश्रण तैयार करना होगा. इस मिश्रण को पशु को खिलाने से बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा. जीरा, अजवाइन, सोंठ और हल्दी का पाउडर तैयार करने के लिए आपको इन सभी चीजों की 200-200 ग्राम मात्रा ले लेनी है. मिक्सर में बारीक पीस लें. जब इसका पाउडर बन जाए तो आप पशुओं को इसका सेवन करा सकते हैं. हालांकि इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इस मिश्रण को एयर टाइट डिब्बे में रखें नहीं तो यह खराब हो सकता है.
जल्दी हीट में आएगा पशु
इसके बाद तैयार मिश्रण को 8 दिनों तक रोजाना पशु को खिलाना चाहिए. आप इसे पशु के चारे में भी मिलाकर खिला सकते हैं. पशुओं को इस स्पेशल मिश्रण को 50 ग्राम सुबह 50 ग्राम शाम में खिलाना चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि इस मिश्रण को किसी दूसरे तरीके से खिलाएं तो आप गुड़ में मिलाकर लड्डू मिलकर भी दे सकते हैं. इसको खिलाने से डिलीवरी के बाद पशु के शरीर में बच्ची गंदगी बहुत जल्दी बाहर आ जाएगी. वहीं पशु के दूध का उत्पादन भी बढ़ जाता है. इसके अलावा पशु जल्दी हीट में भी आता है और गाभिन भी होता है.
Leave a comment