नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग एक बेहतरीन काम है और इसे करके अच्छी कमाई की जा सकती है. पोल्ट्री फार्मिंग में मुर्गियों से बेहतर उत्पादन लेने के लिए उन्हें संतुलित आहार देने की जरूरत पड़ती है. क्योंकि जब उन्हें संतुलित आहार मिलेगा तो उससे अच्छा प्रोडक्शन होगा, चाहे वह प्रोडक्शन अंडे के रूप में हो या फिर मांस के रूप में हो. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि मुर्गियों को मक्का, गेहूं और चावल जरूर खिलाना चाहिए. अगर मुर्गियों को इन चीजों को खिलाते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा उन्हें एनर्जी के तौर पर मिलता है.
इसके अलावा भी मुर्गियों को सोया कपास के बीज, अल्फाल्फा, पत्तेदार सब्जियां, पकी हुई फलियां, जामुन और सेब भी खिलाया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुर्गी फीड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल मक्का का होता है. एक आंकड़े के मुताबिक तकरीबन 60 से 70 फीसदी फीड में मक्का का ही इस्तेमाल होता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मक्का गेहूं और चावल खिलाने के मुर्गियों को क्या फायदे हैं.
यहां पढ़ें मक्का की खूबियां
मुर्गियों को मक्का इसलिए खिलाया जाता है ताकि उन्हें भरपूर मात्रा में एनर्जी मिल सके और उनके शरीर का तापमान बना रहे.
मुर्गियों से मिलने वाले अंडों को प्रोटीन का सबसे सस्ता और अच्छा सोर्स माना जाता है. जबकि मक्का देने से ही मुर्गियों को प्रोटीन मिलता है.
इसे फीड को खाकर मुर्गी अंडे के रूप में प्रोटीन का उत्पादन करती है. जिसका सेवन करने से आम इंसानों को प्रोटीन मिलता है.
वहीं मक्का से मुर्गियों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और मक्का में कई तरह के विटामिन मिनरल्स भी होते हैं.
मक्का के अंदर मौजूद कार्बोहाइड्रेट की वजह से मुर्गियों को एनर्जी मिलती है. मक्का में मौजूद प्रोटीन से उनकी मांसपेशियां मजबूत होती हैं.
मक्का में इसमें फाइबर भी होता है. मक्का के अंदर राइबोफ्लेविन, फॉस्फोरस, पोटेशियम लोहा, कैल्शियम, जस्ता और विटामिन बी भी होता है.
मुर्गियों क्यों खिलाना चाहिए गेहूं
मुर्गियों को मक्का के अलावा गेहूं भी खिलाया जाता है. गेहूं में मक्का के मुकाबले लगभग उतना ही खनिज पाया जाता है.
गेहूं देने से मुर्गियों को फायदा मिलता है. गेहूं के चोकर में फाइटेज नाम का एंजाइम होता है जो मुर्गियों के पाचन में भी मदद करता है.
मुर्गियों को अगर मांस के लिए पाल रहे हैं तो उनकी ग्रोथ के लिए गेहूं जरूर दिया जाना चाहिए. इससे मुर्गियों का वजन बढ़ता है.
मुर्गियों को चारा खिलाने से उन्हें विटामिन, खनिज, प्रोटीन, ऊर्जा और ओमेगा 3 फैटी एसिड मिलते हैं. ये सभी तत्व पाचन में भी मदद करते हैं.
चावल खिलाने के फायदे यहां जानें
अगर आप मुर्गियों को चावल खिलाते हैं तो इससे उन्हें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और खनिज मिलता है. ये मुर्गियों के लिए बेहद ही जरूरी होता है.
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि चावल में कार्बोहाइड्रेट होता है जो मुर्गियों को एनर्जी देने में मददगार है. इसमें प्रोटीन भी होता है.
अगर भूरे चावल मुर्गियों के लिए जाए तो इससे उन्हें फाइबर मिलता है और मुर्गियों को तमाम चीजों को पचाने में मदद करता है.
भूरा चावचल मुर्गियों की आंतों की हैल्थ को बनाए रखता है. भूरे चावल में विटामिन बी मैग्नीशियम और फास्फोरस भी होता है.
चावल के चोकर में प्रोटीन, वसा, विटामिन बी और कुछ ट्रेस मिनरल होते हैं. मुर्गियों को चावल के अलावा आम दलिया भी खिला सकते हैं.
Leave a comment