नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग में पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालक कई कोशिश करते रहते हैं, उसके बावजूद दूध उत्पादन नहीं बढ़ता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि कई बार पशुपालकों को फीड की सही जानकारी नहीं होती. इस वजह से भी पशु को उनकी जरूरत के मुताबिक फीड नहीं मिल पाता है. जिससे दूध उत्पादन में कमी देखने को मिलती है. इसलिए जरूरी है कि पशुपालकों को पता हो कि पशुओं को कितना फीड देना चाहिए और इसमें क्या-क्या मिलाना चाहिए, जिससे उनकी तमाम जरूरतें पूरी हो जाएं. इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि दुधारू पशुओं के फीड में क्या-क्या मिलाना चाहिए. जिससे दूध उत्पादन तेजी के साथ बढ़े.
इससे पहले आप ये जान लें कि अगर पशु दुधारू है तो और वह गाय है तो हर दिन दूध के लिए 400 ग्राम दाना देना बेहद जरूरी होता है. दूध देने वाली भैंस को हर लीटर दूध के लिए 500 ग्राम दाना दिया जाता है. वहीं अगर गाय या भैंस दोनों दूध नहीं दे रही हैं तो उसे एक से 1.33 किलो दाना और 3 किलो भूसा देना चाहिए. गर्भावस्था के दौरान हमेशा ही दाना कम कर दिया जाता है.
फीड में क्या-क्या मिलना चाहिए
डेयरी पशु का दूध बढ़ाने और उनकी ताकत बढ़ाने के लिए चावल की दलिया ले लें और इसमें गेहूं का भी दलिया भी शामिल कर लें. वहीं चने की दाल अच्छी क्वालिटी की भी मिला लें. पशु के फीड को तैयार करने के लिए बिनौला का भी इस्तेमाल किया जाता है. ये भी कोशिश करें कि बिनौला बहुत महंगा न लें. बस यह ध्यान दें कि उसकी क्वालिटी अच्छी हो. क्योंकि ज्यादा महंगा बिनौला लेने से पशुपालन की लागत बढ़ जाती है. इसके अलावा मक्का भी इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि इससे पशुओं को एनर्जी मिलती है लेकिन इसकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. अगर आप मक्की का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप सफेद ज्वार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस तरह बढ़ाएं दूध उत्पादन
डेयरी एक्स्पर्ट का कहना है कि शीशम की खल भी इस्तेमाल फीड बनाने के लिए करना चाहिए. क्योंकि ये गाय और भैंस का दूध बढ़ाने के लिए बहुत बेहतरीन होती है. इन सब चीजों को आप होलसेल रेट पर ले लें. सभी को मिक्स करके ऊपर बताए गए तरीके से खिला सकते हैं. इसके अलावा इसमें मिल्क बूस्टर और कैल्शियम पाउडर वगैरह भी मिलाया जा सकता है. वहीं दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए मीठा सोडा भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इन सब चीजों को अच्छी तरह से पीस कर पशुओं के आहार में मिलना चाहिए. जिससे पशु का दूध उत्पादन बढ़ जाएगा.
Leave a comment