नई दिल्ली. अंडा एक ऐसा प्रोडक्ट है जो प्रोटीन का सबसे सस्ता और अच्छा सोर्स माना जाता है. अंडा खाने से लोगों को भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है. भारत में तमाम अफवाहों के बीच 2023-24 में प्रति व्यक्ति सालाना अंडों की खपत 103 तक पहुंच चुकी है. लोगों में कोरोना काल के बाद जागरूकता बढ़ी है और इसके चलते पोल्ट्री प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ी है. जिसमें चिकन भी शामिल है. अंडों को लोगों ने अपनी डाइट में शामिल किया है, जिससे लोगों को फायदा भी मिल रहा है. वहीं पोल्ट्री सेक्टर भी इसे अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो रहा है.
हो सकता है कि बहुत से लोगों को लगता हो कि भारत में अंडे की कीमत ज्यादा है लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं तो गलत है. क्योंकि अंडा अभी भी भारत में प्रोटीन के तमाम सोर्सेस में सबसे सस्ता माना जाता है. भारत में जहां प्रति अंडा अधिकतम सात रुपए में मिलता है तो वहीं कई ऐसे देश भी हैं जहां प्रति अंडा कीमत 49 रुपए के आसपास है. आइए इस बारे में जानते हैं कि दुनिया में कि कहां से रेट पर अंडा बिक रहा है.
इस देश में है सबसे महंगा अंडा
आपको बता दें कि किसानों से अंडे की खरीद बिक्री 100 की संख्या के हिसाब से होती है. हालांकि हम यहां आपको दर्जन के हिसाब से रेट बताएंगे कि इस वक्त दुनिया में सबसे महंगा अंडा कहां बिक रहा है. सबसे महंगे अंडे स्विट्जरलैंड में बिक रहे हैं. यहां के लोगों को अंडा खाने के लिए भारतीय रुपयो में तकरीबन 49 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं. यहां 12 पीस अंडों की कीमत 6.71 डॉलर है, यानी एक अंडा तकरीबन 49 रुपए का पड़ रहा है. जबकि भारत में आपको 7 रुपए में अंडा आसानी से मिल जाएगा.
अमेरिकी डॉलर में दुनिया में अंडों की कीमत
स्विट्जरलैंड में 6.71 डॉलर.
न्यूजीलैंड में 6.20 डॉलर.
डेनमार्क में 4.56 डॉलर.
नीदरलैंड में 4.40 डॉलर.
ऑस्ट्रिया में 4.16 डॉलर.
ऑस्ट्रेलिया में 4.5 डॉलर.
ग्रीस में 4.6 डॉलर.
इजराइल में 4.5 डॉलर.
नॉर्वे में 3.97 डॉलर.
फ्रांस में 3.94 डॉलर.
रूस में 3.94 डॉलर.
आयरलैंड में 3.92 डॉलर.
उरुग्वे में 3.90 डॉलर.
यूके में 3.72 डॉलर.
इटली में 3.63 डॉलर.
कनाडा में 3.40 डॉलर.
जर्मनी मैं 3.38 डॉलर. पोलैंड में 3.11 डॉलर.
यूएई में 2.96 डॉलर.
साउथ कोरिया में 2.90 डॉलर.
स्वीडन में 3.38 डॉलर.
स्पेन में 2.69 डॉलर.
साल्वाडोर में 2.63 डॉलर.
सऊदी अरब में 2.57 डॉलर.
अर्जेंटीना में 2.45 डॉलर
मेक्सिको में 2.4 डॉलर.
साउथ अफ्रीका में 2.21 डॉलर.
जापान में 2.09 डॉलर.
फिलिपींस में 2.00 डॉलर.
ब्राजील में 1.9 डॉलर.
कजाकिस्तान में 1.67 डॉलर.
तुर्की में 1.65 डॉलर.
चीन में 1.62 डॉलर.
इंडोनेशिया में 1.50 डॉलर.
इजिप्ट में 1.45 डॉलर. रूस में 1.44 डॉलर.
बांग्लादेश में 1.02 डॉलर.
पाकिस्तान में 1.20 डॉलर.
ईरान में 1.15 डॉलर.
भारत में जीरो 0.96 डॉलर यानि भारतीय रुपए के हिसाब से 7 रुपए.
Leave a comment