Home डेयरी Dairy: महिलाएं 3 हजार गांवों से इकट्ठा कर रही हैं 5 लाख लीटर दूध, NDDB अध्यक्ष ने किया सम्मानित
डेयरी

Dairy: महिलाएं 3 हजार गांवों से इकट्ठा कर रही हैं 5 लाख लीटर दूध, NDDB अध्यक्ष ने किया सम्मानित

सखी एमपीओ से जुड़ी ‘लखपति दीदी‘ और महिला किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

नई दिल्ली. सखी मिल्क प्रोड्यूसर संस्था (एमपीओ) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एनडीडीबी के अध्यक्ष डॉ. मीनेश शाह ने शिकरत की. इस दौरान उन्होंने लाखों लीटर दूध को इकट्ठा करने वाली महिलाओं की तारीफ की. उन्होंने सखी को 100 गांव से लेकर 3000 गांव तक का सफर तय करते हुए प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध का संकलन करने पर बधाइयां दीं. उन्होंने कहा कि इसे महिलाओं की भागीदारी और ज्यादा बढ़ेगी और ये उनके सशक्तिकरण का एक बेहतरीन उदाहरण है. उन्होंने कहा कि अब तक 22 मिल्क प्रोड्यूसर संस्थाओं की स्थापना की गई है जिसमें सखी सहित 16 महिला एमपीओ हैं.

उन्होंने किसानों के लिए एनडीडीबी द्वारा किए जा रहे नए कामों का भी विवरण दिया जो महिला किसानों के लिए काफी हितकारी है. जैसे, घरेलू बायोगैस संयंत्रों की स्थापना, स्वदेशी तकनीक से विकसित किफायती सेक्स सॉर्टेड सीमन का उपयोग आदि.

किसानों सीधे बाजार तक मिलेगी पहुंच
डॉ. शाह ने कहा कि आज एनडीडीबी, सहायक संस्थाएं, डेयरी सहकारिताएं और दूध उत्पादक संस्थाएं एक परिवार की तरह कार्य कर रही हैं. जिससे आपसी प्रयासों से डेयरी क्षेत्र को और आगे ले जाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि सखी जैसी संस्थाओं को सभी आवश्यक सहयोग देने के लिए एनडीडीबी सदा प्रतिबद्ध और आने वाले दिनों में कई नई गतिविधियों की भी शुरुआत की जाएगी. उन्होंने ‘साथिया फॉडर एफपीओ’ की सराहना करते हुए इसके विस्तार पर जोर दिया और कहा कि इसके माध्यम से पायलट के रूप में सरसों की खेती और उसे इकट्ठा करना प्रस्तावित है, जिससे किसानों को सीधे सीधे बाजार की पहुंच मिलेगी और यह ‘मदर डेयरी’ (Mother Dairy) के ‘धारा’ ब्रांड के तहत तेल के रूप में बेचा जाएगा. इसके अलावा, मदर डेयरी के सफल ब्रांड के तहत प्याज जैसे अन्य कृषि उत्पादों का भी संकलन किया जा सकता है जिससे किसानों को और अधिक लाभ मिल सके.

महिलाओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान, डॉ. शाह ने सखी एमपीओ से जुड़ी ‘लखपति दीदी‘ और महिला किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही, उन्होंने सखी एमपीओ द्वारा 2 करोड़ 80 लाख रुपये के लाभ को लॉयल्टी इंसेंटिव के रूप में सभी महिला किसानों के खातों में स्थानांतरित करने की घोषणा के तहत चेक का अनावरण किया. इस अवसर पर डॉ. सी. पी. देवानन्द, प्रबंध निदेशक, एनडीएस; श्री मनीष बंदलिश, प्रबंध निदेशक, मदर डेयरी; श्री जयतीर्थ चारी, उप प्रबंध निदेशक, मदर डेयरी; सुश्री पिंकी देवी शर्मा, अध्यक्ष, सखी एमपीओ एवं श्री धर्मेंद्र चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सखी एमपीओ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सामान्य तौर पर गाय ढाई से 3 वर्ष में और भैंस तीन से चार वर्ष की आयु में प्रजनन योग्य हो जाती हैं. प्रजनन काल में पशु 21 दिनों के अंतराल के बाद गाभिन करा देना चाहिए.
डेयरी

Milk Production: बिहार के पशुपालकों की परेशानी को दूर करेगी गाय-भैंस की ये खुराक, बढ़ जाएगा दूध

किन चीजों की ज्यादती होती है. पशुओं को क्या जरूरत है, इसको...

डेयरी

Milk Production: लेबोरेटरी में कैसे चेक किया जाता है दूध, फैट जांचने का तरीका पढ़ें यहां

वैसे तो दूध में वसा टेस्ट करने के अनेक तरीके वैज्ञानिकों ने...

हरित प्रदेश मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन सदस्यों को बोनस का तोहफा दिया जा रहा है.
डेयरी

Milk Production: 50 फीसद गांवों को दूध नेटवर्क से जोड़ेगी सरकार

सरकार की तरफ से नई 381 दुग्ध सहकारी समितियों का गठन कर...

Goat Farming, Goat Farm, CIRG, Pure Breed Goat
डेयरी

Goat Farming: बकरी को खिलाएं ये खास खुराक, बढ़ेगा दूध उत्पादन और हो जाएंगी तंदुरुस्त

जिससे आपको सीधे तोर फायदा मिलता है. बकरी दिन-ब-दिन मोटी ताजी होती...